
दतिया / नशा मुक्ति भारत अभियान अंतर्गत कलेक्टर संजय कुमार के आदेशानुसार तहसीलदार/ नगर परिषद बडौनी के प्रशासक नरेन्द्र सिंह यादव एवम सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर बडोनी में विशाल रैली प्रातः 11 बजे नगर परिषद बडोनी कार्यालय से शुभारंभ कर बस स्टैंड होते हुए नगर के मुख्य बाजार से निकाली गई।बस स्टैंड पर नशासुर नामक राक्षस का पुतला जलाकर रैली का समापन किया गया। रैली में जनमानस को नशा नहीं करने के संदेश दिए एवम नारे भी लगाए एवम नशा न करने की शपथ दिलाई गई। रैली में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित नगर परिषद बडौनी के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। रैली में नगर परिषद के कर्मचारी नागेंद्र राजौरिया, कपिल गुप्ता, सुनील शाक्य,लक्ष्मण सिंह चौहान , अजीत राजा, आकाश बालमिक, विनय झा , रवि विश्वकर्मा , प्रदीप पाठक, जयवीर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।