
दतिया। भाण्डेर में भगवती पैलेस मैरिज गार्डन से शादी में शामिल हो कर घर जा रहे थे तभी एक बाइक सवार युवक कि डंपर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना भांडेर सरसई रोड़ पर सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे की बताई है। जानकारी मिलने पर भाण्डेर एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर। डंपर के नीचे फंसे युवक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक झांसी के सिमरिया शाहपुर निवासी सद्दाम खान (18) सोमवार को अपने किसी रिश्तेदार के यहां भांडेर स्थित भगवती पैलेस गार्डन में शादी समारोह में आया था। रात में सद्दाम अपनी बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते मे भांडेर सरसई रोड पर सामने से आ रहा था। डंपर ने बाइक चालक को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर डंपर के नीचे फंसे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।