8000 का ईनामी बदमाश शहजाद खान के हत्या का आरोपी शुभांनु यादव दतिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

8000 का ईनामी बदमाश शहजाद खान के हत्या का आरोपी शुभांनु यादव दतिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में
8000 का ईनामी बदमाश शहजाद खान के हत्या का आरोपी शुभांनु यादव दतिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में
1 min read

8000 का ईनामी बदमाश शहजाद खान के हत्या का आरोपी शुभांनु यादव दतिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

रिपोर्टर सुनील पटवा

थाना कोतवाली कि निरन्तर धरपकड़ जारी । मामला यह है कि दिनांक 27-08-21 पुरानी रंजिश को लेकर शहजाद खान की आरोपी हर्ष यादव, शुभांशु यादव, रविंद्र खटीक ,ढोड़ू मुसलमान अनिल भूमीदानी, राकेश यादव उर्फ मामा एवं 01 अन्य आरोपी के द्वारा लाठी, सरिया, पत्थर के टुकड़ों से मारपीट कर एवं हवाई फायर कर शहजाद खान को चोटें पहुंचाई थी जो उपचार के दौरान शहजाद खान की मृत्यु हो गई थी जिस पर से अपराध क्रमांक 416/21 धारा 302,307,34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु शासन द्वारा 8 - 8 हजार रुपए की ईनाम कि घोषणा की गई थी ,जिसमें से आरोपी हर्ष यादव, रविंद्र खटीक अनिल ढोड़ू मुसलमान ,अनिल भूमिदानी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किए गए जो वर्तमान में जिला जेल दतिया में निरुद्ध है । जिसमें एक शातिर आरोपी शुभांशु यादव वक्त घटना दिनांक से फरार था|

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com