गरौठा विधानसभा में हुआ 65% मतदान

छुट पुट घटनाओं बाद विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
वोट डालते हुए लोग
वोट डालते हुए लोग

मोठ झांसी।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, झांसी द्वारा मतदान प्रक्रिया के दौरान 225 गरौठा विधान सभा में छुट पुट घटनाओं बाद विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। शाम 6 बजे तक गरौठा विधान सभा में कुल 66.28 प्रति शत मतदान हुआ। मतदान केन्द्र आदर्श इंटर कॉलेज,व के.सी.इंटर कालेज मोंठ, ग्राम बुढावली,भरोसा,भुजोद आदि पूलिंग बूथो का निरीक्षण कर मतदाताओं से पूंछतांछ की और कहा कि किसी को किसी प्रकार से कोई समस्या तो नही है अगर किसी भी मतदाता को कोई मतदान करने के लिए डराता धमकाता है, तो वह इसकी सूचना पुलिस को जरूर दे । इस दौरान अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। के.सी.पी.इंटर कालेज मोठ बूथ संख्या 140 पर सुबह लगभग 7बजकर 15 मिनट पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक मतदान बाधित रहा। लगभग 10 बजे के बाद ही मतदान शुरू हो सका।

जिसकी सूचना जिलाधिकारी झांसी रवीन्द्र कुमार को दी गई।जिलाधिकारी झांसी रवीन्द्र कुमार, एस एस पी शिवहरि मीणा सी ओ स्नेह तिवारी, कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश, सहित क्षेत्र के अनेक अधिकारी ब भारी पुलिस बल मौजूद रहा मतदान केंद्र पर ईवीएम अधिक समय तक रहने से नाराज जिला अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार के खिलाफ निलंबन के आदेश की बात कही। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा ईवीएम मशीन समय से ना बदलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मोठ नगर के सी पी इंटर कॉलेज में शाम 6:00 बजे तक भाग संख्या 135 में कुल 1172 मतदाताओं में से 629 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 283 महिला एवं 346 पुरुषों ने मतदान किया। भाग संख्या 136 में कुल 920 मतदाताओं में से 571 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया बूथ संख्या 137 में 749 में से 396 मतदाताओं ने एवं भाग संख्या भाग संख्या 138 में 834 में 538 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया ।बूथ संख्या 139 में 779 में 533 मतदाताओं ने तथा बूथ संख्या 140 में 823 मतदाताओं में 457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।इसी क्रम में आदर्श इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 143 में 619 मतदाताओं में 488 मतदाताओं ने बूथ संख्या 142 में 643 में से 465 बूथ संख्या 143 में 667 मे 447 बूथ संख्या 144 में 905 में 525 मे बूथ सं 145 मे 1129 में602 बूथ संख्या 146 मे कुल ,1129मे 643 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कुछ ऐसे मतदाता भी मतदान नहीं कर सके जिनके पास मतदान के लिए पर्चिया दी गई लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं थे वहीं कुछ मतदाता बोटर लिस्ट मे नाम गलत होने पर मतदान नहीं कर सके । जिसके नगर के सैकड़ों मतदाता मताधिकार से बंचित होकर निराश दिखे। वही बबीना विधान सभा के ग्राम सिमथरी में दो गुटो मे मतदान के दौरान आपस झगडा हो गया। सूचना मिलने पर जिलास्तरीय अधिकारी घटना पर पहुंचे झगड़े दो लोग घायल हो गये जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर चिरगांव से उपचार के लिए झांसी रिफर कर दिया। इस बार विधान सभा मे हजारो नये मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पहली बार मतदान करने के लिए युवाओं में उत्साह दिखाई दिया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com