गोदन थाना क्षेत्र के ग्राम गोदन में सोमवार की दोपहर 1 बजे की घटना। किसान भगवत पुत्र कृपाराम कुशवाहा निवासी गोदन की हुई मौत। मृतक किसान खेत पर जा रहा था। तभी ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लेकिन आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज मामले की कॉपी न मिलने से नाराज होकर देर शाम से ही मृतक के परिजन शव को थाने के सामने रखकर एफआईआर देने की मांग कर रहे।