
दतिया / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा स्थाई वारंटीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत निर्देषानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन एवं एसडीओप भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना दुरसड़ा पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार 3 हजार का इनामी स्थाई वारण्टी रवि ऊर्फ रविन्द्र रजक पुत्र रघुबर रजक उम्र 35 साल निवासी सासुती थाना दूरसड़ा को शासकीय स्कूल के पास सासुती के पास से गिरफ्तार किया गया ।
जिसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एव एक 315 बोर का जिन्दा राउंड जप्त किया गया बाद आरोपी को न्यायालय दतिया पेश किया जाएगा। उक्त कार्रवाई में उनि विजय सिंह लोधी थाना प्रभारी दुरसडा, स उ नि रामजूहार कुशवाहा प्र आर रवि दुबे , आर चंद्र प्रकाश ,आर . मनोज तोमर , आर गादीपाल आर ब्रजेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।