अक्षय तृतीया के दिन होंग 1,00,000 दीपक प्रज्वलित

मां पीतांबरा की जयंती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे
अक्षय तृतीया के दिन होंग 100000 दीपक प्रज्वलित
अक्षय तृतीया के दिन होंग 100000 दीपक प्रज्वलित
1 min read

दतिया/ जगत जननी मां पीतांबरा की जयंती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए पूर्व संध्या पर एक लाख दीपक की जावेगी दतिया दिवस को भव्यता के साथ मनाने के लिए प्रशासन एवं आम नागरिकों में भी बड़ा उत्साह है प्रत्येक नगरवासी इस उत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराने चाहता है इसी क्रम में स्थानीय विजय वीर हनुमान मंदिर पर कुंवर मानवेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि माई की जयंती की पूर्व संध्या पर 100000 दीप प्रज्वलित कर उत्सव भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया जावेगा इस अवसर पर गणेश दत्त संवला मनोज तिवारी उमानाथ खड्डा रामजी शरण राय वैभव खरे अरविंद उपाध्याय भोलानाथ सक्सेना शांतनु अग्रवाल अखिलेश दांतरे अजय प्रताप सिंह परिहार रंजना भटनागर जगत शर्मा भानु शर्मा आदि लोग उपस्थित थे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com