मां पीताम्बरा जन्मोत्सव के तहत एमएलबी में कलेक्टर की उपस्थिति में हुई परिचर्चा

मां पीताम्बरा जन्मोत्सव के तहत एमएलबी में कलेक्टर की उपस्थिति में हुई परिचर्चा

दतिया , / मां पीताम्बरा जन्मोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस का आयेाजन 4 मई को बडे धूमधाम एवं उल्हास के साथ नगर में मनया जाएगा। आयोजन के पूर्व नगर में विभिन्न बौद्विक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां तथा परिचर्चाएं आयोजित की जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतिया में ‘‘मां पीताम्बरा जयंती एवं पर्यटन की संभावना मां पीताम्बरा की रथा यात्रा दतिया पर संभावित सात्विक प्रभाव‘‘ विषय पर कलेक्टर संजय कुमार के उपस्थिति में एक दिवसीय परिचर्चा सोमवार का संपन्न हुई। परिचर्चा में अधिकारियों एवं समाजसेवियों आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किएकलेक्टर संजय कुमार ने परिचर्चा में भाग लेते हुए विद्यालय की छात्राओं से कहा कि पहली बार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र की पहल पर 4 मई को मां पीताम्बरा जन्मोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस दिवस को हम ऐतिहासिक एवं भव्य तरीके से मनाएंगे और मां पीताम्बरा की रथ यात्रा भी निकाली जाएगी।

इस मौके पर मां पीताम्बर पीठ के आचार्य पंडित चंद्रमोहन दीक्षित, कमलेश दुवे, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, जनपद पंचायत दतिया सीईओ गिर्राज दुवे, दतिया गौरव दिवस समिति के सदस्य बलदेवराज बल्लू, दीपक बेलपत्री, पंकज मिश्रा, सतीश उदेनिया, जनअभियान परिषद के समन्वयक मुनेन्द्र सेजवार, समाजसेवी राजमी राय, रविभूषण खरे, राजेन्द्र बुधौलिया, विनोद मिश्रा सहित शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com