बच्ची के जन्म पर 11 हजार रुपये देगी जेनेक्स, पंजीयन यहां करें।

बच्ची के जन्म पर 11 हजार रुपये देगी जेनेक्स, पंजीयन यहां करें।

Ashish Urmaliya | Pratinidhi Manthan

प्रबंधित देखभाल सेवाओं की विश्वसनीय प्रदाता 'जेनेक्स' ने अपने बाल विकास कार्यक्रम के तहत हर बालिका के जन्म पर 11 हजार रुपये का फिक्स डिपॉजिट उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

हमारे देश में लैंगिक समानता पर जोर शोर से काम कर रहे संगठन जेनेक्स ने बीते शनिवार को हर बालिका के जन्म पर 11 हजार रुपये का फिक्स डिपॉजिट उपलब्ध कराने की घोषणा की है, घोषणा के दौरान संगठन ने कहा कि इस योजना का लाभ उन सभी अभिभावकों को मिलेगा, जो बच्ची के जन्म से पहले अपना नाम संगठन की वेबसाइट पर पंजीकृत करा लेंगे.

संगठन की तरफ कहा गया कि इस कार्यक्रम का लाभ पूरे देश में हर किसी को बिलकुल निशुल्क रुप से उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अभिभावकों को बस  www.genexchild.com वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा। इस पहल के पीछे जेनेक्स संगठन का मकसद देश की हर बालिका को 18 साल की उम्र तक अपने खुद के पैसे के साथ सशक्त बनाना है, ताकि उसे आर्थिक रूप से किसी और पर निर्भर न रहना पड़े. बालिग होने की बाद पंजीकृत बच्ची अपनी रकम का इस्तेमाल अपनी शिक्षा, व्यापार या विवाह के लिए करने में पूरी तरह स्वतंत्र होगी, इस पैसे पर सिर्फ और सिर्फ उसी का हक़ होगा.

घोषणा के दौरान जेनेक्स संगठन के संस्थापक पंकज गुप्ता ने कहा, कि "हम अपने 1.5 लाख नेटवर्क पार्टनरों के साथ मिलकर इस पहल की घोषणा करने में गर्व महसूस कर रहे हैं. यह अगली पीढ़ी को आत्मनिर्भर व स्वतंत्र बनाने की दिशा में हमारी ओर से एक छोटी सी पहल है.

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि कंपनी इसके लिए कोई भी फॉरेन फंडिंग नहीं ले रही है और न ही अभिभावकों से एक भी रुपया लिया जा रहा है. यह सेवा बिलकुल निःशुल्क है.

कंपनी का यह कदम अपने आप में बहुत बड़ा है, जो भारत देश के लिए अतुलनीय है. भारत की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए कंपनी जो कर रही है, बेहद सराहनीय है. जहां एक तरफ भारत  भ्रूणहत्या जैसी समस्या का सामना कर रहा है वहीं जेनेक्स जैसी कंपनी की ये पहल देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उपयुक्त है. इस कंपनी से देश के अन्य धनाढ्यों को भी सीख लेनी चाहिए, भ्रूण हत्या करने वालों को भी कुछ शर्म करनी चाहिए.  

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com