
Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan
हर किसी के साथ होता है आपके साथ भी हुआ होगा। कभी न कभी आपके पेट के ऊपर वाले हिस्से में सीने के आस-पास दर्द हुआ होगा और आप ज़रूर डरे होंगे कि कहीं ये कोई हार्ट से जुड़ी समस्या की घंटी नहीं है तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है.
आपको ये जानकारी होना बहुत ज़रूरी है कि अगर किसी को हार्ट अटैक आने वाला है यह जुडी कोई समस्या होने वाली है तो सबसे पहले उस व्यक्ति के बाद हाथ अंग्रेजी में कहें तो लेफ्ट हैंड की कोहनी से कंधे तक का भाग दर्द करता है. इसके अलावा बयां कान या कनपटटी का भाग भी दर्द करता है. और अगर इन सब के साथ आपके सीने में दर्द है तो आपको हार्ट से जुडी समस्या हो सकती है. लेकिन अगर मात्र आपके सीने में दर्द हो रहा है तो उसके पीछे का कारण सिर्फ और सिर्फ गैस ही है.
अब उपायों पर आते हैं-
अगर गैस के कारण किसी को ये दर्द हो रहा है तो थोड़ा सा अदरक और एक चुटकी सैधा नमक मिला कर खा लें. मात्र 5 मिनट के अंदर आपको इस समस्या से आराम मिल जाएगा।
अगर इस उपचार के बाद भी आपको आराम नहीं मिलता तो फिर ये हार्ट अटैक का दर्द हो सकता है ! ऐसी स्थिती बनती है तो व्यक्ति को तुरंत लाल मिर्च चबा कर खा लेनी चाहिए, ऐसा करने से हार्ट अटैक से बचने के चांसेस बहुत ज्यादा हो जाते हैं.
दुसरा उपाय– हृदय घात (Heart Attack) से बचने के लिए पीड़ित व्यक्ति को श्यामा तुलसी के पत्तो को नमक के पानी से धोकर धुलने के बाद पीसने के बाद उसका जो रास निकलता है, उसका आधा चम्मच रस पिला दें. इस उपचार से उस व्यक्ति के शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा बढ जायेगी और उसकी जान बच जायेगी।