मेडिकल कॉलेज दतिया में दो सदस्यीय टीम ने किया एमडी सीट्स के लिए निरीक्षण

विदित हो कि मेडिकल कॉलेज में लगभग 20 विभाग कार्यरत
मेडिकल कॉलेज दतिया में दो सदस्यीय टीम ने किया एमडी सीट्स के लिए निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज दतिया में दो सदस्यीय टीम ने किया एमडी सीट्स के लिए निरीक्षण

दतिया। दतिया मेडिकल कॉलेज मे एनएमसी की दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। 14 मार्च मंगलवार को डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिस्ट्री और डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी में एमडी सीट्स के शुरुआत के लिए सुविधाएं देखने के लिए और निरीक्षण करने के लिए एनएमसी की तरफ से 2 निरीक्षणकर्ता आये और उन्होंने दोनों विभागों की सघन जांच की तथा इस दौरान अस्पताल परिसर में संचालित विभिन्न ओपीडी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक इत्यादि का दौरा भी किया।

विदित हो कि मेडिकल कॉलेज में लगभग 20 विभाग कार्यरत हैं जिनमें पीजी सीट्स (यानी एमडी और एमएस की) के लिए तैयारी की जा चुकी है ,और अब एनएमसी की तरफ से निरीक्षणकर्ता आना शुरू हो गए हैं। डीन डॉ दिनेश उदेनिया के अनुसार निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए और हम उम्मीद करते हैं कि हमें दोनों विभागों में तीन तीन सीट्स मिल जाएंगी।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com