जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल, मेडिकल वार्ड में कूलर लगा हुआ है जो सिर्फ दिखावे, पंखे से आग उगलती हवा आ रही

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल, मेडिकल वार्ड में कूलर लगा हुआ है जो सिर्फ दिखावे, पंखे से आग उगलती हवा आ रही
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल, मेडिकल वार्ड में कूलर लगा हुआ है जो सिर्फ दिखावे, पंखे से आग उगलती हवा आ रही

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल, मेडिकल वार्ड में कूलर लगा हुआ है जो सिर्फ दिखावे, पंखे से आग उगलती हवा आ रही

दतिया।पारा चढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल है। मेडिकल वार्ड में कूलर लगा हुआ है जो सिर्फ दिखावे का है। पंखे से आग उगलती हवा आ रही है। चार दिन से बीमारी के साथ साथ गर्मी ने भी जख्मी कर रखा है। यह कहना है मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज दयाशंकर कहना है।

यह हाल सिर्फ मेडिकल वार्ड में भर्ती दयाशंकर के साथ भर्ती 8 मरीजों का ही नहीं है यह हाल महिला वार्ड में भर्ती मरीजों का भी है। महिला वार्ड में 12 बेड लगे हैं। सभी महिलाएं गर्मी से बेहाल नजर आ रही थी। भर्ती महिला राम देवी गर्मी से परेशान थी, एक तरफ हाथ पर ड्रिप लगी थी तो दूसरे हाथ से पसीना पोंछ रही थी। पास में भर्ती महिलाएं भी गर्मी से बेहाल थी। इस वार्ड के दरवाजे के बाहर की तरफ एक कूलर लगा है जो कि खराब है।

वार्ड के अंदर से यह कूलर नजर ही नहीं आता है। भीषण गर्मी में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो हालात बहुत ही गंभीर नजर आए। जिला अस्पताल में गर्मी से राहत के लिए सिर्फ औपचारिकता ही नजर आई। इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है, पारा 46 के करीब है और कई वार्डों में कूलर की व्यवस्था तक नहीं होने पर मरीजों को घास के बेड पर सोना पड़ रहा है। अस्पताल के सभी वार्डों में लगे पलंग पर घास के बेड लगे हुए है। अधिकांश बेड के कवर फट चुके है, सिर्फ घास ही दिखाई देती है।

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के वार्डों में कई पंखे धीरे चलते है तो इन पंखों से हवा भी नहीं आती है। एक दो वार्डों में औपचारिकता के लिए एक-एक कूलर लगा रखे है लेकिन उससे सभी मरीजों को ठंडी हवा नहीं मिल पा रही है। पुरूष वार्ड में सेथरी निवासी दयाशंकर पिछले चार दिन से भर्ती है। पंखे से हवा नहीं आने के कारण उनके परिजन घर से कूलर लेकर आए।वही महिला वार्ड में भर्ती महिला मरीज रामदेवी का था, उसको भी घर से टेबल पंखा मंगवाना पड़ा।जिला अस्पताल का कलेक्टर डॉ. संजय कुमार कई बार निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दे चुके है। फिर भी कोई सुधार नहीं है।

दो कूलरो की किसी कारणवश मोटर खराब हो चुकी थी। जिन्हें ठीक कराने के लिए भेजा गया है। वह जल्दी ठीक हो कर आ जाएंगे। उन्हें वार्डो लगवा दीए जायगे। इसी के साथ में स्वयं वार्डो में जाकर जांच करूंगा।अगर ऐसा पाया जाता है तो उसमें सुधार किया जाएगा।

डॉ. कैसी राठौर, सिविल सर्जन जिला अस्पताल दतिया

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल, मेडिकल वार्ड में कूलर लगा हुआ है जो सिर्फ दिखावे, पंखे से आग उगलती हवा आ रही
कोयले से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा,
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल, मेडिकल वार्ड में कूलर लगा हुआ है जो सिर्फ दिखावे, पंखे से आग उगलती हवा आ रही
अहमदाबाद की आरती बेन ने दतिया कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल, मेडिकल वार्ड में कूलर लगा हुआ है जो सिर्फ दिखावे, पंखे से आग उगलती हवा आ रही
आपसी मेल मिलाप बढ़ाकर कर जिले में कांग्रेस को मजबूत करें- घनश्याम सिंह

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com