डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने किया स्त्रीरोग विभाग एवं मैटरनिटी वार्ड का औचक निरीक्षण

मातृत्व सुविधाओ को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही सहन नही की जावेगी- डीन डॉ दिनेश उदेनिया
डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने किया स्त्रीरोग विभाग एवं मैटरनिटी वार्ड का औचक निरीक्षण
डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने किया स्त्रीरोग विभाग एवं मैटरनिटी वार्ड का औचक निरीक्षण
1 min read

डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने स्त्रीरोग विभाग का औचक निरीक्षण किया , और व्यवस्थाओ का जायजा लिया,गायनी ओपीडी, एएनसी क्लिनिक, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, आईसीयू, आपरेशन थिएटर इत्यादि में सुविधाओं को देखा और चिकित्सकों को मरीजो की सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा, इसी दौरान मरीजों से उनकी बीमारी और इलाज के बारे में भी पूछा, मरीजों से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली।कुछ बिस्तरों पर चादर नहीं मिलने पर डॉ उदेनिया ने सिस्टर इंचार्ज को कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की हितायत दी ।मरीजों के परिजन भी अधिक संख्या में परिसर में पाए जाने पर गार्डों की संख्या बढ़ाने की सलाह सुपरवायजर को दी। निरीक्षण के समय डॉ मधुवाला गुप्ता, डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ जितेंद्र मौर्य,अस्पताल सहअधीक्षक डॉ हेमंत जैन साथ रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com