नशा मुक्त अभियान को लेकर दतिया कलेक्टर ने साइकिल से किया दतिया नगर का भ्रमण साथ ही बच्चों को दिलाई शपथ

जिससे दतिया वासी जागरूक रहें और नशा से मुक्ति पाएं
नशा मुक्त अभियान को लेकर दतिया कलेक्टर ने साइकिल से किया दतिया नगर का भ्रमण साथ ही बच्चों को दिलाई शपथ
नशा मुक्त अभियान को लेकर दतिया कलेक्टर ने साइकिल से किया दतिया नगर का भ्रमण साथ ही बच्चों को दिलाई शपथ

दतिया / मध्य प्रदेश के दतिया जिले मे नशा मुक्त अभियान को लेकर दतिया कलेक्टर संजय कुमार स्वयं साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए इतना ही नहीं उनके द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को शपथ दिलाकर नशा मुक्त अभियान से दूर रहना बताया इतना ही नहीं उन्होंने शपथ के दौरान घर के लोग समुदाय के लोग एवं समाज के लोग को नशा मुक्त (दूर)रहने की सलाह भी दी एवं बच्चों द्वारा अधिकारियों से अपील भी की गुटका बीड़ी पांन शराब यह जानलेवा बीमारियां है इनसे दूर रहें निरंतर देखा गया है दतिया कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारी गण दतिया की जनता को नशा से मुक्ति के लिए निरंतर कोशिश में लगे हुए हैं विगत कुछ दिन पूर्व दतिया कलेक्टर के निर्देशानुसार टाउन हॉल से किला चौक तक नशा मुक्त अभियान की शव यात्रा भी निकाली गई थी जिससे दतिया वासी जागरूक रहें और नशा से मुक्ति पाएं इस दौरान मुख्य जिला कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, धनंजय मिश्रा , नीरज श्रीवास्तव आदि अधिकारी गण एवं स्कूली छात्र छात्राएं इस अभियान में हुई शामिल l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com