विज्ञान ने इस सुपरमॉडल को दुनिया की ‘सबसे खूबसूरत महिला’ माना, Beyoncé दुसरे स्थान पर

विज्ञान ने इस सुपरमॉडल को दुनिया की ‘सबसे खूबसूरत महिला’ माना, Beyoncé  दुसरे स्थान पर

 Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

देश-दुनियाके बड़े शहरों के बड़े मॉल्स में जायेंगे, तो आपको इनके बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ बड़े-बड़ेपोस्टर दिखेंगे। इन बड़े ब्रांड्स में केल्विन क्लेन, डिओर आदि शामिल हैं। इंस्टाग्रामपर इस अमेरिकन सुपरमॉडल के 26 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स भी हैं. इतना मान लीजिये,कि वैज्ञानिकों की इस नाप-तौल के  पहले से हीयह मॉडल बहुत प्रचलित हैं। इनका नाम है- 'बेला हदीद'। 

हालही में 'रेश्यो ऑफ़ ब्यूटी फी स्टैण्डर्ड' के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने 23 साल की 'बेलाहदीद' को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया है। बता दें, बेला हेडिड दुनिया के सबसेप्रचलित विमेंस वियर ब्रांड 'विक्टोरियाज सीक्रेट' (Victoria's Secret), जो बेस्ट ब्राबनाने के लिए जाना जाता है उसकी सुपर मॉडल हैं। ग्रीक गणित के मुताबिक, शारीरिक आकारके मामले में बेला दुनिया की सबसे परफेक्ट और खूबसूरत महिला हैं।

सुंदरता की परख का ये है फार्मूला-

इसमेंखूबसूरती का मापन 'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी' स्टैंडर्ड्स के आधार पर किया जाताहै, बेला इन मापों में परफेक्शन के सबसे नजदीक हैं। ऐसा दावा goss.ie. की एक रिपोर्टमें किया गया है. इसमें क्लासिकल ग्रीक गणनाओं के आधार पर खूबसूरती का निर्धारण करताहै।

दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान इन्होंने हासिल किया-

गोल्डनरेश्यो स्टैंडर्स के मुताबिक, 23 साल की बेला का चेहरा तय मानकों पर 94.35 फीसदी फिटबैठता है। इसके बाद दुसरे स्थान पर वर्ल्ड फेमस पॉपुलर सिंगर बियोंसे का नाम आता है.बियोंसेका चेहरा इन मानकों पर 92.44% उपयुक्त बैठता है। तीसरे स्थान पर नाम आता हैहॉलीवुड की प्रसिद्द अभिनेत्री ऐंबर हर्ड का। इन मानकों पर ऐंबर हर्ड का चेहरा91.85% फीसदी उपयुक्त बैठता है। इन्हीं मानकों के आधार पर सिंगर 'एरियाना ग्रांडे'का चेहरा 91.81% उपयुक्त बैठता है और वे चौथे स्थान पर आती हैं।

बेला की ठोड़ी 100% परफेक्ट-

यहनाप-तोल लंदन की मशहूर हार्ले स्ट्रीट के प्रमुख फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ जूलियनडी सिल्वा द्वारा करवाई गई है। डॉ. जूलियन के मुताबिक, इस नाप-खोज में बेला हदीद विनररहीं, ठोड़ी के मामले में भी उनका स्कोर सबसे अधिक रहा। पैमानों पर उनकी ठोड़ी  99.7% परफेक्ट है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com