'KGF Chapter 2' फिल्म रिलीज की नई तारीख घोषित होगी

'KGF Chapter 2' फिल्म रिलीज की नई तारीख घोषित होगी

Kgf Chapter 2, 2018 की ब्लॉकबस्टर Kgf Chapter 1 की सीक्वल है जिसका फैंस द्वारा काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है.
Published on

बहु प्रतीक्षित एवं बहुभाषी फिल्म KGF Chapter 2 (केजीएफ चैप्टर 2) कब रिलीज़ होगी इस पर अभी भी संसय बना हुआ है. आज मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए जानकरी दी है कि कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश स्टारर यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज़ की नई तारीख पर विचार किया जा रहा है.

आपको जानकारी होगी, KGF Chapter 2, 2018 की ब्लॉकबस्टर KGF Chapter 1 की सीक्वल है जिसका फैंस द्वारा काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है.

रवीना टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक योद्धा की मूर्ति वाली तस्वीर अपलोड की है जिसपर नीचे तरफ फिल्म का नाम 'KGF Chapter 2' लिखा हुआ है इसके साथ ही हाइलाइटेड टेक्स्ट में एक संदेश भी लिखा हुआ था. तस्वीर में अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है कि 'राक्षस तभी आएगा जब हॉल गैंगस्टरों से भर जाएगा। मॉन्स्टर के आने की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.'

रवीना का इंस्टाग्राम पोस्ट ये रहा...

इस पोस्ट में अभिनेत्री ने एक कैप्शन भी दिया है जिसमे लिखा है- Witness the MAGNUM OPUS come to life soon.

यहां MAGNUM OPUS का मतलब 'महान कार्य' से है. अभिनेत्री कहना चाह रही हैं कि एक महान कार्य जल्द ही जीवंत होने वाला है आप भी इसके साक्षी बनें.

आपको बता दें, प्रशांत निल द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी. इस फिल्म में सुपरस्टार यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.संजय दत्त 'अधीरा' और रवीना टंडन 'रमिका सेन, भारत की प्रधानमंत्री' का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी.

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com