#BoycottKareenaKhan : तैमूर की मां सीता नहीं बनेगी, करीना कपूर को लेकर ट्विटर पर हंगामा मचा हुआ है.

ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट करीना कपूर खान (#BoycottKareenaKhan) ट्रेंड हो रहा है. इसके पीछे की वजह है माता सीता का रोल. लोग कह रहे हैं कि तैमूर की मां करीना खान सीता का रोल निभाने के लायक नहीं है.
#BoycottKareenaKhan : तैमूर की मां सीता नहीं बनेगी, करीना कपूर को लेकर ट्विटर पर हंगामा मचा हुआ है.

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में दूसरी बार मम्मी बनी बनी थीं. अब पूरी तरह फिट फाट होकर एक बार फिर काम करने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स के चलते हमेशा तारीफ व सुर्खियां बटोरने वाली बेबो फ़िलहाल बॉयकॉट वाली आंधी का सामना कर रही हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं हो रहा है इससे पहले भी उन्हें कई बार बॉयकॉट शब्द का सामना करना पड़ा है. चाहे फिर वह उनकी शादी हो या फिर पहले बेटे का जन्म, नामकरण या फिर कोई टेढ़ा बयान, विरोध हुआ है.

मौजूदा बॉयकॉट ट्रेंड (boycott trend) के पीछे की वजह एक पौराणिक महागाथा में 'सीता' का रोल (Kareena To Play Role of Sita) अदा करना है. ख़बरें हैं कि उन्होंने इस रोले के लिए मेकर्स से मोटी रकम की डिमांड भी की है. लेकिन लोग हैं कि इसके लिए तैयार ही नहीं दिख रहे. लोगों का मानना है कि करीना इस रोले के लायक नहीं हैं.

एक फिल्म के लिए 6 से 8 करोड़ चार्ज करती हैं...

हाल ही एक खबर सामने आई है कि सीता के रोल के लिए फिल्म मेकर्स करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को अप्र्रोच किया है.

जब मेकर्स ने करीना से रोल के लिए संपर्क किया तो उन्होंने 12 करोड़ मांग रुपये की फीस मांग ली, जबकि आमतौर पर करीना अपनी फिल्मों के लिए 6 से 8 करोड़ चार्ज करती हैं.

जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई लोगों ने ट्विटर पर उनके खिलाफ जंग जैसा माहौल खड़ा कर दिया. लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं साथ ही उनके सीता के रोल को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते Twitter पर #BoycottKareenaKhan ट्रेंड कर रहा हैं. खबर के स्क्रीनशॉट के साथ कई तरह के मीम भी उछाले जा रहे हैं.

करीना स्क्रीन पर सीता बनने लायक नहीं...

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लोगों का कहना है कि करीना सीता का किरदार निभाने के लायक नहीं हैं. कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कोई कह रहा है कि तैमूर की मां सीता का रोल प्ले करने लायक नहीं... तो किसी का मानना है कि इस रोल के लिए किसी हिन्दू एक्ट्रेस को ही लिया जाना चाहिए. हालांकि स्पॉटबॉय की रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि करीना को यह रोल ऑफर नहीं किया गया है. इस फिल्म के राइटर के.वी. विजेंद्र प्रसाद ने साफ तौर पर कह दिया है कि यह फिल्म करीना को फिल्म ऑफर नहीं हुई है. इसके बावजूद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है एक एक बाद एक ट्वीट सामने आ रहे हैं.

वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'द फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक होगी. इस फिल्म में करीना अहम भूमिका में नज़र आएंगीं. इसके साथ ही करीना दो अन्य फिल्मों ‘वीरे दी वेडिंग 2’ और हंसल मेहता की एक फिल्म में काम कर रही हैं.

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com