आपके पास किस टाइप की कार है? नहीं जानते, तो जान लीजिये।

आपके पास किस टाइप की कार है? नहीं जानते, तो जान लीजिये।

Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

आपके पास कौन सी कार है?

अगरहोगी, तो आप उसके ब्रांड व मॉडल का नाम बता देंगे। लेकिन अगर आपसे पुछा जाये कि आपकेपास किस टाइप की कार है? तो आप क्या बताएंगे?

होसकता है आपको पता हो, लेकिन जो नहीं जानते आज वो सभी कार प्रकारों के बारे में जानजायेंगे-

1. हैचबैक (Hatchback)-     

इस कार का बोनट बड़ा होता है लेकिन पूरी कार का कुल साइज छोटा होता है। पीछे की ओर बूट स्पेस (डिक्की) भी बहुत ही कम होता है। डिक्की पीछे की ओर निकली हुई दिखाई नहीं देती। इसको पार्क करना भी काफी आसान होता है। घरेलू उपयोग के लिए यह उत्तम कार है इसीलिए मौजूदा वक्त में भारत में इसकी सबसे अधिक डिमांड है। 

उदाहरण-  मारुति सुजुकी बलेनो, रेनॉल्ट क्विड, मारुति सुजुकीअल्टो, हुंडई सेंट्रो, मर्सिडीज ए-क्लास आदि।

तीनदरवाजों वाली हैचबैक-  मिनी 1.5 कूपर डी 3-डोर

2. सेडान (Sedan)-  यह हैचबैक करों से हलकी लंबी होती है। अंदर का स्पेसभी ज्यादा होता है। बोनट ज्यादा बड़ा नहीं होता लेकिन पीछे का बूट स्पेस (डिक्की) बड़ीहोती है और पीछे की ओर हल्की निकली हुई होती है। ये कारें बहुत ही कंफर्टेबल और दिखनेमें भी आकर्षक होती हैं।

उदाहरण-  मारुति सुजुकी सियाज़, मारुति डिजायर, हुंडई एलांट्रा, हुंडई वरना

3. MPV (Multi PurposeVehicle) / MUV (Multi-Utility Vehicle) –

ये कारें हर तरह के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की जाती हैं। इनमे बैठने के लिए तीन पंक्तियां होती हैं, लेकिन दरवाजे चार ही होते हैं। इस तरह की कारों में स्पेस की कोई कमी नहीं होती साथ ही इनके दरवाजे भी बड़े होते हैं। इन्हें वन बॉक्स कार भी कहा जाता है क्योंकि इनमें इंजन, लगेज और सवारी एक ही बॉक्स में आ जाते हैं।  

उदाहरण- मारुति सुजुकी ओमनी,टाटा ऐस मैजिक,  डैटसन गो प्लस

4. SUV (Sport UtilityVehicle) –  भारत में इन कारों का बहुत प्रचलन है क्योंकि येबिना पक्की सड़क वाले रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकती हैं। ये कारें सेडान, हैचबैककारों से ऊंची होती हैं। इनका आकार आकर्षक व बड़ा होता है, हाईवे पर सफर करने के लिएभी बेहतरीन होती हैं। इस कार का इंजन बहुत ही दमदार और टायर भी बड़े होते हैं। 6 से7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

उदाहरण-  महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, रेनॉल्ट डस्टर, स्कोडा येति, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी, मित्सुबिशी पजेरो

5. कूप(Coupe) कार –  यह सिर्फ दो दरवाजों वाली कार होती है जिसमें सिर्फदो लोग ही बैठ सकते हैं। यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। लंबे बोनट वाली ये कारें दिखनेमें बहुत ही आकर्षक होती हैं।

उदाहरण- फोर्ड मस्टंग, ऑडी आर 8, मर्सेडीज़-बेंज GLE

6. क्रॉसओवर (Crossover) – ये कारें हैचबैकऔर SUV की खासियतों का मिक्सचर होती हैं। इनकी छत आगे के लेकर बूट स्पेस (डिक्की) तकको एक साथ कवर करती है।

उदाहरण- मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, वॉल्वो एस60 क्रॉस कंट्री, हुंडई i20 एक्टिव

7. कनवर्टिबल (Convertible)–इन कारों के छत की संरचना कुछ ऐसी होती है कि जब आप खुली हवा लेना चाहें, इसका छत खोलसकते हैं और जब भी संलग्न ड्राइविंग करना चाहें इसे मनमुताबिक बंद भी कर सकते हैं।ये स्पोर्टी टाइप कार्स होती हैं जो काफी महंगी होती हैं।   

उदाहरण- मर्सेडीज़-AMG SLC 43, ऑडी A3 कैब्रायलेट, फेरारी कैलिफोर्निया T

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com