यह फ़ेलोशिप आपके पढ़ाने के सौख को पूरा करेगी

यह फ़ेलोशिप आपके पढ़ाने के सौख को पूरा करेगी

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

अगरआपको पढ़ाने का सौख है और शिक्षा के अभाव से ग्रस्त बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपकेलिए सुनहरा मौका है। 'टीच फॉर इंडिया' नामक एक एनजीओ इसके लिए फेलोशिप मुहैया करा रहाहै। इस फेलोशिप का खास मकसद यह है, कि आज की युवा पीढ़ी शिक्षा की ज़मीनी हकीकत को समझपाए और अपने ज्ञान, कौशल और दक्षता बूते उसको बेहतर बनाने में अपना योगदान दे। तो जोभी व्यक्ति जमीन से जुड़ना चाहता है और देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहताहै, वह देश के अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा मुहैया कराकर देश में शैक्षणिक समानता कीबुनियाद रख सकता  है।

प्रोग्राम के बारे में जानतेहैं-

ग्रेजुएशनकी डिग्री रखने वाला कोई भी व्यक्ति, जैसे- हालफिलहाल में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाला छात्र, प्राइवेट नौकरियां कररहे युवक, अनुभवी पेशेवर व उद्यमी इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकता है। कुल मिला करव्यक्ति को शैक्षणिक रूप से योग्य होना चाहिए, उसके अंदर संगठनात्मक कौशल और नेतृत्वके भरपूर गुण होने चाहिए। और हां, एक और महत्वपूर्ण बात आवेदक की हिंदी के साथ अंग्रेजीभाषा में भी मजबूत पकड़ होनी चाहिए।

 तनख्वाह-

इसफेलोशिप के दौरान आपको 20,412 रुपए की मासिक पगार मिलेगी। अगर इस दौरान आपको गृह शहरके अलावा कहीं और भेजा गया तो आवास भत्ता दिया जायेगा, जो 5,300 से 10,000 तक का होगी।साथ ही स्कूल के सामान के लिए भी भत्ता मिलेगा।

आवेदन ऐसे करें-

इसप्रोग्राम में आवेदन करने के लिए https://apply.teachforindia.org/ लिंक को खोलें।अंदर दी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। पूरा पढ़ने के बाद जब सब क्लियर हो जाये,तो Apply Now पर क्लिक करें। मांगी गई सभी डिटेल्स को भरकर कर खुद को रजिस्टर करें।पात्रता की सभी शर्तों की जानकारी लेकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट कर दें।

फॉर्म जमा करने के बाद क्या?

एप्लीकेशनफॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदक को ठीक 4 दिनों या कहलें ठीक 96 घंटे से पहले1 घंटे का ऑनलाइन टेस्ट देना होता है। इस ऑनलाइन टेस्ट में जो भी आवेदक चयनित होंगे,उनका 30 मिनट का टेलीफोनिक इंटरव्यू होगा। टेलीफोनिक इंटरव्यू में चयनित होने के बादआवेदक को व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। व्यक्तिगत इंटरव्यू में आपको एकअध्याय पढ़ना होगा, एक समूह चर्चा में शामिल होना होगा और एक समस्या हल करने की गतिविधिको भी पूरा होगा। यह व्यक्तिगत इंटरव्यू कुल मिलाकर 1 घंटे का होगा।  

इसआवेदन की 4 डेडलाइन हैं जिसमें से 3 की तारीख तो निकल चुकी है। अब बची है आखिरी यानीचौथी डेडलाइन जो 1 मार्च 2020 तक की है। इसके पहले पहले आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमाकर सकते हैं। जिसका रिजल्ट 13 मार्च 2020 तक आ जायेगा।  

Related Stories

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com