पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान दें

पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान दें

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

कोई भी हो, जब पहली बार हवाई यात्रा करता है तो बहुत उत्साहित होता है। सेल्फियां खींच-खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड करना हरगिज नहीं भूलता। लेकिन इसके उलट लोगों के अंदर एक तरह की झिझक भी होती है, कि कहीं किसी जगह पर वे किसी तरह की परेशानी में न पड़ जाएं।

पहली बार यात्रा करने वाले यात्री एयरपोर्ट पर चेकिंग व दिशा-निर्देशों के चलते अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होता है जो आपकी यात्रा को आसान और मजेदार बना देंगी। 

दस्तावेज-

– ऑनलाइन इंटरनेट सुविधा प्रदान कराने वाली किसी भी जगह पर जाकर अपना टिकट बुक कराएं या फिर खुद ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लें। ऑफर बगैरह मिल जाता है तो और भी बढ़िया बात।

– टिकट को हमेशा अपने फोन में सेव करके रखें, सहूलियत के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। 

– गूगल पर अपनी फ्लाइट का शेड्यूल चेक कर लें। इस शेड्यूल में ध्यान देने वाली बात ये होती है, कि फ्लाइट के डिपार्चर समय में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है।

– एयरपोर्ट जाने के पहले ध्यान रखें, कि आपने अपना पहचान पत्र साथ रखा है। आई डी कार्ड जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि।

– अगर आपके साथ कोई शिशु, बच्चा भी ट्रेवल कर रहा है, तो उसकी उम्र को प्रमाणित करने वाला कोई पहचान पत्र भी साथ में रखें।

समय का विशेष ध्यान रखें-

फ्लाइट के निश्चित समय से तकरीबन डेढ़ घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचकर प्रमाण पत्र के साथ चेक-इन करें।

अपनी फ्लाइट के काउंटर पर जाकर आपको बोर्डिंग पास भी लेना होता है।

इसके बाद आपकी सुरक्षा जांच होती है और फिर आप यात्रा के लिए तैयार होते हैं।  

जैसे ही आपको बोर्डिंग पास मिलता है, उसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ आपकी और आपके सामान की सुरक्षा जांच करता है उसके बाद आपके बोर्डिंग पास पर स्टाम्प लगा दिया जाता है। इस प्रक्रिया के बाद ही आप टर्मिनल की ओर प्रस्थान कर पाते हैं।

हम अक्सर सबसे ज्यादा गलतियां टर्मिनल वाले सीन में करते हैं, कि फ्लाइट किस टर्मिनल से उड़ान भरेगी।

– हवाई यात्रा से पहले हमें अपने टर्मिनल की पुख्ता जानकारी ले लेनी चाहिए।

– फ्लाइट काउंटर से बोर्डिंग पास लेते वक्त अपनी फ्लाइट से जुड़ी नवीनतम अपडेट्स लेना न भूलें।

– बोर्डिंग पास में दी गई सारी जानकारी आराम से देख लेनी चाहिए, जैसे- फ्लाइट का समय, टर्मिनल, बोर्डिंग का समय इत्यादि।

– जब आप टर्मिनल के गेट तक पहुंच जाते हैं, फ्लाइट टेकऑफ करने के आधे घंटे के पहले गेट खोले जाते हैं और आपसे बोर्डिंग के लिए कहा जाता है. 

– टर्मिनल में फ्लाइट तक पहुँचने के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं.

1. एयरबस के ड्राप द्वारा।

2. प्लेन एरोब्रिज के माध्यम से, जो फ्लाइट के गेट तक जुड़ा होता है।

लगेज-

– सभी एयरलाइन्स कंपनियों के अपने अलग-अलग लगेज रूल्स होते हैं। इसलिए अपनी एयरलाइन, जिससे आप सफर करने जा रहे हैं उसके लगेज रूल्स का अनुसरण करें। 

आप फ्लाइट में लगेज के रूप में दो तरह के बैग ही ले जा सकते हैं।

1. केबिन बैग-  इसका अकार छोटा होता है और यह हैंडी होता है (आसानी से हाथ में लेकर चल सकते हैं)। इस बैग में आप यात्रा के दौरान उपयोग में आने वाला सामान कैरी कर सकते हैं।

2. मुख्य लगेज- यह आकार में बड़ा होता है और इसको लगेज बेल्ट पर ही छोड़ा जाता है। चैक इन बैग को एयरलाइन काउंटर पर जमा कराना होता है।

क्रू मेंबर्स के जरूरी इंस्ट्रक्शंस पर जरूर ध्यान दें-

टेकऑफ के पहले फ्लाइट के क्रू मेंबर्स कुछ इंस्ट्रक्शंस देते हैं, जिनको ध्यान से सुनना बेहद ज़रूरी होता है। इन इंस्ट्रक्शंस में आपातकाल परिस्थिति से संबंधित बातें होती हैं।

अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद, एयरपोर्ट पर लगे साइनबोर्ड को फॉलो करें। अपना सामान लेने से लेकर किसी भी सुविधा के लिए आप साइनबोर्ड का सहारा ले सकते हैं। अगर फिर भी कोई आसमंजस्य की स्थिति पैदा हो जाती है, तो ग्राउंड स्टाफ की मदद लें। घबराने की जरूरत नहीं है, वहां पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ आपकी मदद जरूर करेगा।

सबसे अहम बात, यात्रा के दौरान कुछ वस्तुएं अपने साथ ले जाना प्रतिबंधित है। अगर आप ले जाते हैं, तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।

क्या है ये वस्तुएं, जानिए-

– धातु वाली कैंची

– रेजर टाइप ब्लेड (सेफ्टी रेजर ले जा सकते हैं)

– लाइटर

– कृपाण (तलवार)

 खेलने के ये सामान भी नहीं ले जा सकते-

– बेसबॉल बैट

– धनुष-बाण

– जिन खिलौनों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हो वो लेजाना भी मना है.

– क्रिकेट बैट

– लैक्रॉस स्टिक्स

– हॉकी स्टिक्स

– पूल क्यूज

– गोल्फ क्लब्स

– स्की पोल्स

– स्पियर गन्स।

लगेज बेल्ट पर अनुमति और सुरक्षात्मक जांच के बाद स्पोर्ट्स से संबंधित सामान भेज सकते हैं, लेकिन अपने साथ फ्लाइट के अंदर नहीं ले जा सकते हैं.

इसके अलावा किसी भी तरह का हथियार, लोहे का औजार और गोला-बारूद नहीं ले जा सकते।

इस तरह के केमिकल्स ले जाने पर भी रोक-

क्लोरीन

कम्प्रेस्ड गैस सिलिंडर

लिक्विड ब्लीच

स्प्रे पेंट

टीयर गैस आदि।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com