
AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan
इससवाल का जवाब आपको कोई भी नहीं दे सकता क्योंकि जब तक वो आपको कोई जवाब देगा, तब तकयूट्यूब पर 300 घंटे के और वीडियोज अपलोड हो चुके होंगे। 2019 के आंकड़ों के अनुसार,
–यूट्यूब की शुरुआत साल 2005 में वैलेंटाइन डे के दिन 'स्टीव चेन' द्वारा की गई थी।
–एक साल बाद ही यानी साल 2006 में ही गूगल ने यूट्यूब को 1,18,48,89,75,000.00 रुपएमें खरीद लिया था।
–यूट्यूब पर प्रति मिनट लगभग 500 घंटे के वीडियो अपलोड किये जाते हैं।
–प्रतिदिन 500 करोड़ वीडियोज़ यूट्यूब पर देखे जाते हैं।
–कोई भी व्यक्ति यूट्यूब खोलता है, तो औसतन 40 मिनट तक वीडियोज़ देखता है।
–यूट्यूब दुनिया की 95 फीसदी इंटरनेट आबादी को कवर करता है।
–2005 से लेकर अब तक प्रतिवर्ष यूट्यूब मुनाफा 2 गुना होता आया है।
–यूट्यूब को चलाने और बनाये रखने में प्रतिवर्ष 4,56,07,28,75,000.00 रुपए की लागत आतीहै।
–2019 की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब से गूगल को 2,87,24,60,00,000.00 रूपए कामुनाफा हुआ।
–आज YouTube पर 5 करोड़ से ज्यादा वीडियो निर्माता हैं।
–भारत में यूट्यूब के 26 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
–भारत में 93% वीडियो देखने वाले YouTube ही देखते हैं।
–यह दुनिया की सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट बन चुकी है।
–दुनियाभर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर भारत के टी-सीरीज(T-Series) चैनलके हैं। (123 मिलियन)
–लुइस फोंसी का Despacito गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है।(6.5 बिलियन व्यूज)
–महज 8 साल की कम उम्र में रयान काजी नाम के बच्चे ने साल 2018 में 2 करोड़ 60 लाख डॉलर की कमाईकी।
–महज 3 साल की उम्र से ही यूट्यूब पर कंटेंट बनाने वाले रयानके चैनल का नाम Ryan'sWorld है।