
दतिया / दतिय जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ के शासकीय महाविद्यालय में बीए में हिंदी साहित्य की परीक्षा दे रहे छात्रों को आज दोपहर सेवडा एसडीएम (SDM)अनुराग निगवाल एवं इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील कुमार भदोरिया अपनी टीम के साथ विद्यालय पहुंचे विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें नकल कर रहै 12 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा इतना ही नहीं एसडीएम सेवड़ा अनुराग निगवाल के आदेश अनुसार उन 12 छात्रों पर प्रकरण भी दर्ज कराया गया l साथ ही विद्यालय में ड्यूटी कर रहे हो ड्यूटी टीचरों को समझाइश भी दी गई भविष्य में इस तरह के प्रकरण अगर नजर आते हैं तो आप पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी l