सालोन बी को जल्द मिलेगी पीजी कॉलेज की सौगात

1 min read

सालोन बी को जल्द मिलेगी पीजी कॉलेज की सौगात

दतिया। भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सालोन-बी को जल्द पीजी कॉलेज की सौगात मिलेगी। इस संबन्ध में भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया ने पहल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र सौंप कर तथा स्थानीय जन भावनाओं से अवगत कराते हुए सालोन बी में कॉलेज स्वीकृत करने की मांग की थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भांडेर विधायक श्रीमती सरोनिया की सालोन बी में पीजी कॉलेज खोलने के प्रस्ताव पर प्रक्रिया शुरू करा दी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भांडेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया के सालोन बी में शासकीय महाविद्यालय का निर्माण कराए जाने संबन्धी पत्र पंजीयन क्रं - 1519/CMS/SMS/2021 को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग को बुधवार 22/12/2021 को कार्यवाही के लिए भेजा हैं।

इसलिए जरूरी हैं सालोन बी में पीजी कॉलेज-

भांडेर विधानसभा क्षेत्र में भांडेर नगर में शासकीय विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय संचालित हैं। भांडेर नगर से ग्राम सालोन बी तथा उसके आस पास के आधा सैंकड़ा गांवों से भांडेर नगर की दूरी 50 से 60 किमी हैं। इन गांवों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए भांडेर अथवा सेंवढ़ा विधानसभा के इन्दरगढ़ नगर में संचालित पीजी कॉलेज जाना पड़ता हैं। जिससे बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। सालोन बी में पीजी कॉलेज खुलने से सैंकड़ों विद्यार्थियों को लाभ होगा

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com