
दतिया। जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर दतिया की छात्रा कुमारी कंचन विमल ने सीबीएसई बोर्ड की 12वी कक्षा में विज्ञान संकाय में 500 में से 474 (94.8%) तथा 10बी के परीक्षा परिणाम में प्रतिभा कुशवाहा ने 96.60% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उपरोक्त जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राकेश त्रिपाठी एवं रसायन शास्त्र शिक्षक रवि कांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी। वही बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के छात्रों का परीक्षा परिणाम पूरे देश में सर्वाधिक रहा है। विद्यालय का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।