आपको सिर्फ एक काम करना है, घर बैठे कमाएंगे 20 हजार का महीना!
Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan
आजइंटरनेट पर पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। इन तरीकों में से सबसे आसान तरीकाहै पीटीसी(Paid to Click) वेबसाइट्स सेपैसे कमाना। तो आइये इन वेसाइट्स से जुड़ी जरूरी बातें जान लेते हैं।
इनवेसाइट्स पर आप थोड़ा सा काम करने महीने भर में घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।लेकिन इन वेबसाइट्स पर खुद को रजिस्टर करने से पहले आपको सभी नियम व शर्तों को विस्तारसे पढ़ लेना चाहिए। दरअसल, इन वेबसाइट्स में आपको खुद को रजिस्टर करके दिखाए जा रहेविज्ञापनों पर क्लिक करना होता है और उन्हें देखना होता है, कुछ में सर्वे का हिस्साबनना होता है और इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। कुछ वेबसाइट्स ऐसी भी हैं जो फ़ोन याटेबलेट पर क्लिक किये जाने वाले विज्ञापन पर पैसे नहीं देती हैं, ऐसे में कंप्यूटरया लैपटॉप का इस्तेमाल करना ज़रूरी हो जाता है। इसके साथ ही आपको किसी भी वेबसाइट परखुद को रजिस्टर करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं। अगर इस तरह की कोई पीटीसी वेबसाइटआपसे पैसे की डिमांड करती है तो समझ लीजिये वह फर्जी है।
तो आइये कुछ चुनिंदा पीटीसी वेबसाइट्सके बारे में जान लेते हैं-
NeoBux – पीटीसी वेबसाइट्सकी लिस्ट में NeoBux वेबसाइट का नाम सबसे ऊपर है। इसपर आपको विज्ञापनों पर क्लिक करनाहोता है।वेबसाइट की तरफ से आपको पहले भुगतान के लिए कम से कम 2 डॉलर की कमाई करनी होतीहै। उसके बाद फिर 1 डॉलर कमाते ही आपको पैसे का भुगतान होने लगेगा। तो अगर आप विज्ञापनोंपर क्लिक करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर वेबसाइट होगी।
ClixSense- विज्ञापनों पर क्लिक करके पैसा कमाने के लिए यह भी एक प्रचलित वेबसाइट है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वेबसाइट पर दिखाए गए विज्ञापनों पर क्लिक करके देश के कई लोग 15000 रुपए महीने तक की कमाई कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर आपकी उम्र, लिंग और लोकेशन के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इसमें आपको PayPal, Payoneer आदि वॉलेट के जरिए भुगतान किया जाता है।
Swagbucks- पीटीसीसाइट्स की लिस्ट में Swagbucks भी एक बड़ा नाम है। इस साइट के विज्ञापनों पर क्लिककरने पर आपको पॉइंट्स मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल आप अमेज़न पर शॉपिंग के लिए कर सकतेहैं। इसके साथ ही इस साइट के जरिए आप अपने आसपास के इलाके में मौजूद नए प्रोडक्ट्सऔर सेवाओं के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
PrizeRebel- इसमेंआपको ऑनलाइन सर्वे के जरिये कमाने का मौका मिलता है। इस वेबसाइट के जरिये हर महीने10 से 12 हजार रुपए की कमाई की जा सकती है। यहां पर यदि आप 100 पॉइंट्स कमा लेते हैंतो आपको 1 डॉलर का भुगतान होगा जो PayPal अकाउंट में आएगा।
नोट- इस तरह की पीटीसीवेबसाइट पर रजिस्टर करने से पहले इनके नियमों और शर्तों का अध्ययन ज़रूर कर लें और अपनीनिजी जानकारी को सुरक्षित रखें।