ई-कॉमर्स उद्योग का सहारा लेकर आप भी बने उद्योगपति! 

ई-कॉमर्स उद्योग का सहारा लेकर आप भी बने उद्योगपति!
ई-कॉमर्स उद्योग का सहारा लेकर आप भी बने उद्योगपति!
2 min read

ई-कॉमर्स उद्योग का सहारा लेकर आप भी बने उद्योगपति! 

Edited By- Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

बीते कुछ वर्षों में ई-कॉमर्स उद्योग में भारी उछाल देखने को मिला है। दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर होते जा रहे हैं। इस उद्योग ने लोगों की खरीददारी को जितना आसान बनाया है उतनी ही आसानी से कई आम लोगों को उद्योगपति। अगर आप भी कोई नया व्यापार शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इन वेबसाइटों का सहारा ले सकते हैं। दरअसल, आप खुद को इन ई-कॉमर्स साइट्स पर सेलर के रूप में रजिस्टर कर अपना कोई भी प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते हैं।

आइये जानते हैं पूरी-पूरी प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले आपको अपना कोई प्रोडक्ट चुनना होगा जो आप लॉन्ग-टर्म बिज़नेस के उद्देश्य से ऑनलाइन बेचना चाहते हैं। जैसे- कूल टी-शर्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज़, शूज, पेंटिंग्स, फ़ूड आदि. बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर आपको कई तरह की कैटेगरी का विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी।
  1. अगर आप बिना कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट किये कुछ थोड़े बहुत इन्वेस्टमेंट के साथ अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट या ऐमजॉन जैसी बड़ी साइट्स पर आसानी से रजिस्टर सकते है।
  1. इन साइट्स पर खुद को रजिस्टर करने के लिए आपके पास पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, बैंक डीटेल्स और व्यापार से जुड़े कुछ कानूनी दस्तावेज होने जरूरी हैं।
  1. अपने किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए वेबसाइट पर आपके प्रोडक्ट का कैटलॉग (प्रोडक्ट्स की सूची) होना बहुत ज़रूरी। जो कस्टमर को लुभाने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं।
  1. एक अच्छे विक्रेता की पहचान होती है कि वह ग्राहक को दिए गए समय के पहले उत्पाद पहुंचने की कोशिश करे। और अगर आप सही समय पर सामान वितरित नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी आप वेबसाइट को भी सौंप सकते हैं।
  1. अपने बेचे हुए सामान की कीमत सही समय पर पाने के लिए अपना अकाउंट वेबसाइट के साथ लिंक कराना न भूलें।
  1. अब आप ऑनलाइन सेलर बनने की पूरी प्रक्रिया समझ चुके हैं। जिस भी शॉपिंग पोर्टल पर आप अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, वहां जाएँ और खुद को रजिस्टर करें।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com