अमूल के साथ करिये बिज़नेस, 10 लाख तक महीने की कमाई !    

अमूल के साथ करिये बिज़नेस, 10 लाख तक महीने की कमाई !
अमूल के साथ करिये बिज़नेस, 10 लाख तक महीने की कमाई !

अमूल के साथ करिये बिज़नेस, 10 लाख तक महीने की कमाई !

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

अगर आप Low Investment  बिज़नेस आईडिया के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. दरअसल, डेयरी प्रोडक्ट्स की नामचीन कंपनी अमूल आपको अपने साथ बिज़नेस करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. हम बात कर रहे हैं, अमूल की फ्रेंचाइज़ी के बारे में. इसकी फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अमूल फ्रेंचाइजी लेना बहुत ही आसान है. साथ ही, इसके लिए आपको किसी खास अनुभव की भी जरूरत नहीं। इसके लिए एक ही जरूरी चीज़ है और वो है 'मार्केटिंग'। हालांकि, फ्रेंचाइजी लेने से पहले आपको इस ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो आइये जान लेते हैं.

अमूल के साथ बिज़नेस –

अमूल के साथ बिज़नेस करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके पीछे मुख्य दो बजहें हैं. पहला अमूल का कस्टमर बेस और दूसरा देश के कौने-कौने  तक इसकी पहुँच। शहर से लेकर गावों तक अमूल का बेस बहुत मजबूत है. क्वालिटी और एंडोर्समेंट की वजह से यह नाम लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. इसकी टैग लाइन तो आपने सुनी ही होगी- "अमूल दूध पीता है 'इंडिया'".

फ्रेंचाइजी का कुल निवेश – 

आमतौर पर अमूल 2 तरह के निवेश वाली फ्रेंचाइजी ऑफर करता है.

पहली- अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. तो आपको लगभग 2 लाख रूपए निवेश करने होंगे। इसमें 25 हजार रूपए नॉन रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर, 1 लाख रूपए रेनोवेशन पर और करीब 75 हजार रूपए इक्विपमेंट पर खर्च आता है.

दूसरी- अगर आप अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको करीब 5 लाख रूपए का निवेश करना होगा। जिसमें ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 50 हजार की रकम जमा कराई जाती है. रेनोवेशन के लिए 4 लाख और इक्विपमेंट के लिए 1.50 लाख रूपए का खर्च आता है.

5 से 10 लाख रूपए तक होगी कमाई –

कंपनी के मुताबिक, इसकी फ्रेंचाइजी के जरिये महीने भर में लगभग 5 से 10 लाख रूपए तक की कमाई की जा सकती है. हालांकि, कमाई में लोकेशन का प्रभाव भी पड़ता है. अमूल आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेने पर कंपनी आपको प्रोडक्ट की मिनिमल सेलिंग प्राइस पर कमीशन देती है. इसमें एक मिल्क पाउच पर आपको 2.5 फीसदी, मिल्क से बने प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम का 20 फीसदी का कमीशन मिलता है. वहीं दूसरी ओर, अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर आपको रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सेंडविच, हॉट चॉकलेट ड्रिंक आदि पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है. प्री-पैक्ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी व अन्य अमूल प्रोडक्ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमिशन देती है.

फ्रेंचजी के लिए कंपनी की शर्तें –

अमूल आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास काम से काम 150 वर्ग फुट की जगह होनी आवश्यक है. वहीं,अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।  इससे काम जगह होने पर कंपनी आपको फ्रेंचाइजी ऑफर नहीं करेगी।

अमूल फ्रेंचाइजी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com