Elon Musk की कंपनी Tesla में बिना डिग्री के नौकरी करने का मौका, उन्होंने खुद अनाउंस की 10,000 से ज्यादा भर्तियां

Elon Musk की कंपनी Tesla में बिना डिग्री के नौकरी करने का मौका, उन्होंने खुद अनाउंस की 10,000 से ज्यादा भर्तियां

Ashish Urmaliya | PM

दुनिया की सबसे बड़ी और प्रचलित कंपनियों में से एक Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. उनका बिज़नेस करने का अंदाज़ ही सबसे निराला है. दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने टेक्सस के ऑस्टिन की Giga factory में बंपर नौकरी का ऑफर निकाला है. टेस्ला की इस फैक्ट्री में काम करने के लिए साल 2022 तक 10,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती की जानी है. इस बंपर भर्ती की खासियत यह है कि इसमें अप्लाई करने के लिए आपको किसी डिग्री की ज़रुरत नहीं है.

Tesla में अच्छी पोजीशन पर बिना डिग्री काम करने का मौका!

Tesla कंपनी द्वारा जारी किये गए और एलन मस्क द्वारा रीट्वीट किए गए इस जॉब ऑफर की सबसे ख़ास बात यह है कि इन वैकेंसी में किसी भी तरह की कॉलेज डिग्री की मांग नहीं की गई है. हाई स्कूल पास करने के तुरंत बाद ही कोई भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है. स्नातक हाईस्कूल पास कैंडिडेट भी इन नौकरियों में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं। एलन मस्क ने Tesla Owners Of Austin के ट्वीट को साझा करते हुए अपने ट्वीट में ये जानकारी शेयर की है. आपको बता दें Elon Musk कॉलेज की पढ़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, उन्होंने खुद भी कभी कॉलेज जा कर पढ़ाई नहीं की है. उनके पास दुनियाभर का जो ज्ञान है वह उनकी स्वयं की पढ़ाई की बदौलत है. उनका हमेशा से मानना रहा है कि कॉलेज में कभी कुछ नया व अलग नहीं पढ़ाया जाता है.

Elon Musk का रीट्वीट-

Elon Musk ने अपनी टेस्ला कंपनी के वेकैंसी वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस जॉब के फायदे भी गिनाए हैं. उन्होंने लिख कर जानकारी दी है कि यह फैक्ट्री एयरपोर्ट से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है, शहर से 15 मिनट और कोलोराडो नदी के दाहिने ओर स्थित है. रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla कंपनी दुनियाभर से उन छात्रों की भर्ती करने के बारे में भी सोच रही है जो अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए Tesla में नौकरी करके कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं.

प्रसिद्द अख़बार Austin American-Statesman की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर Tesla कंपनी 10,000 कर्मचारियों को नौकरी देती है तो यह कंपनी की ओर से पहले वादा किए गए नौकरी दिए जाने वाले वर्कर्स की न्यूनतम संख्या 5,000 से दोगुनी होगी. Elon Musk ने इससे पहले जुलाई 2020 में घोषणा की थी कि कंस्ट्रक्शन वर्क कंपनी की नवीनतम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ हायरिंग का काम तेजी से चल रहा है.

इसके साथ ही बीते मंगलवार को Elon Musk ने अपने फॉलोवर्स से अपनी एयरोस्पेस कंपनी SpaceX के लिए दक्षिण टेक्सास जाने की अपील की थी. फॉलोवर्स से अपनी जान पहचान वालों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा था.

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com