TECH/Science

75 लाख स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

Lubna

Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

आपकेस्मार्टफोन पर उपलब्ध सारे एप्स एक निश्चित समय अंतराल के बाद अपडेट होते रहते हैं।इसी तरह व्हाट्सएप भी अपने एप को लगातार अपडेट करता रहता है। इस अपडेट के साथ व्हाट्सएपमें कुछ ख़ास फीचर्स जोड़े जायेंगे, तो कुछ पुराने फीचर्स हटा दिए जाएंगे। लेकिन बुरीखबर ये है, कि ये नए फीचर्स आने के बाद दुनियाभर के करीब 75 लाख स्मार्टफोन यूजर्सअपने फोन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आइये जानते है क्यों?

1फरवरी 2020 से व्हाट्सएप लाखों स्मार्ट्सफोन पर अपना सपोर्ट बंद करने वाला है, इसलिएहम सलाह देंगे कि पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने वाले

सभीयूजर्स 31 जनवरी से पहले नया स्मार्टफोन खरीद लें, नहीं तो दुनिया ओझल सी लगने लगेगी।

कंपनीने अपने बयान में कहा है, कि एंड्राइड किटकैट यानी 4.0.3 वर्जन या इससे ऊपर से वर्जनवाले स्मार्टफोन्स में ही व्हाट्सएप सपोर्ट करेगा। इससे नीचे के वर्जन वाले स्मार्टफोन्सपर यह सपोर्ट नहीं करेगा। 

इससेपहले व्हाट्सएप ने नोकिया सैंबियन एस60, ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी10, नोकिया एस40के अलावा अन्य कई स्मार्टफोन्स को अपना सपोर्ट देना बंद कर दिया है।

भावना AI में प्रौद्योगिकी: भावनाओं को समझना और प्रतिक्रिया देना

अंतरिक्ष पर्यटन में प्रौद्योगिकी: कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा

व्यक्तिगत कैंसर थेरेपी में प्रौद्योगिकी: सटीक ऑन्कोलॉजी

क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रौद्योगिकी: क्वांटम सर्वोच्चता की ओर

ड्रग डिस्कवरी में एआई की भूमिका: फार्मास्यूटिकल्स में प्रौद्योगिकी समाधान