TECH/Science

दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन जिसमें 16 जीबी होगी रैम।

Lubna

Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

स्मार्टफोनकितना दमदार है इसका अंदाजा उसके प्रोसेसर और रैम से लगता है। मौजूदा स्थिति में बाजारमें अधिकतम 12 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। लेकिन अब स्मार्टफोन बनाने वालीकंपनियों को 12 जीबी रैम भी कम लगने लगी है। हाल ही में गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वालीकंपनी "ब्लैक शार्क (Black Shark)" के एक अपकमिंग डिवाइस के सर्टिफिकेशनकी खबर सामने आई है।

ख़बरेंहैं कि पिछले महीने चीन में Black Shark 3 16जीबी रैम वाले स्मार्टफोन सर्टिफाई करायाहै। 16 जीबी रैम के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इतना ही नहीं,यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क भी सपॉर्ट करेगा। इस बात की जानकारी टिप्सटर ने ट्विटर परशेयर की है। और अफवाहों की मानें, तो इस फोन में कंपनी 30 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्टभी दे सकती है।

टिप्सटर द्वारा साझा की गई जानकारी-    

हालांकिइस सर्टिफिकेशन में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें रैम की बात जरूर कीगई है. और इसी 16 जीबी रैम दिए जाने की खबर ने गेमिंग के शौकीनों के अंदर एक्ससिटेमेंटबढ़ा दिया है. देश के जाने-माने टेक टिप्स्टर सुधांशु ने अपने ट्विटर हैंडल से फोन कोमिले सर्टिफिकेशन की एक कॉपी शेयर की है। 

अपग्रेडेड वर्शन-

यहफोन ब्लैक शार्क 2 प्रो का अपग्रेडेड वर्शन माना जा रहा है। ब्लैक शार्क 2 प्रो पिछलेसाल जुलाई में लांच हुआ था जिसमें 6.39 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन के साथ पावरफुल स्नैपड्रैगन855+ प्रोसेसर दिया गया है। जानकारों की मानें ,तो ब्लैक शार्क के इस नए वेरिएंट मेंबैटरी को और भी पॉवरफुल बनाया जा सकता है। अनुमानों के मुताबिक ब्लैक शार्क 34700mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट-

हलही में आई एक लीक से जानकारी मिली थी, कि ब्लैक शार्क 2 स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर केसाथ आ सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन की इस लीक में फोन की चार्जिंग टेक्नोलॉजी का भीजिक्र किया गया है। लीक की माने तो कंपनी इस फोन में 30 वॉट फ्लैश चार्जिंग टेक्नॉलजीदे सकती है। फोन की डिजाइन, स्क्रीन साइज, कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी साफसाफ़ कुछ नहीं  कहा जा सकता।

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड