TECH/Science

कार खरीदने से पहले चेक कर लें सेफ्टी रेटिंग, ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कारें

Pramod

Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan

क्या आप नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं? तो हम आपको बता दें, सामान्य बजट की कार खरीदते वक्त सबसे ज्यादा जिस बात पर ज़ोर दिया जाता है वह है सुरक्षा की दृष्टि. सबसे पहले यही देखा जाता है कि सुरक्षा की कार कितनी दमदार है. यहां हम आपको इसी से संबंधित जानकारी देने वाले हैं. दरअसल,   ग्लोबल NCAP की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से देश की टॉप कारों की लिस्ट जारी की गई है या कह लें कारों की रेटिंग जारी की गई है. बता दें, इसमें टाटा मोटर्स की कार को 5 रेटिंग दी गई है.

आर्थिक रूप से ऑटो इंडस्ट्री भले ही हिली हुई हो लेकिन मार्केट में आज भी एक से बढ़कर एक शानदार कारें लांच होती जा रही हैं.  में एक से एक शानदार कार लॉन्च हो रही हैं. लेकिन ये सभी कारें सेफ्टी के लिहाज से भी शानदार हों ये जरूरी नहीं है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि आपकी कार कितनी सेफ है. इसलिए कार खरीदने से पहले कार की सुरक्षा रेटिंग के बारे में जानकारी ज़रूर जुटा लें. आम लोग या कह लें नए लोग अक्सर कार खरीदते वक्त उसके माइलेज, कीमत और खास तौर पर उसके लुक पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन अगर आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपके लिए कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी पूरी जानकारी होनी बहुत जरूरी है. क्योंकि अनहोनी का कोई भरोषा नहीं होता.

दरअसल, Global NCAP पूरी दुनिया में कारों पर क्रेश टेस्ट करती है. क्रेश टेस्टिंग के बाद ही कार की सेफ्टी रेटिंग जारी की जाती है. इस रेटिंग में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को एस-प्रेसो ने सेफ्टी के मामले में जीरो रेटिंग दी है. ऐसे में मारुति की कार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. जबकि सुरक्षा के लिहाज से टाटा की गाड़ियों को ज्यादा सेफ माना गया है. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि देश की टॉप सबसे सुरक्षित कारें कौन सी हैं…

टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz)- टाटा कंपनी की इस कार को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानि GNCAP ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है. साथ ही टाटा की इस कार को चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन के मामले में 49 में से 29 पॉइंट दिए गए हैं वहीं अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें 17 में से 16.13 पॉइंट दिए गए हैं. कुल मिला कर सेफ्टी के लिहाज से ये नंबर कार है.

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)- टाटा की नेक्सॉन भारत में बनी एक शानदार कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है. इस कार को भी GNCAP ने सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग की दी है. अडल्ट सेफ्टी की बात करें तो टाटा नेक्सन को अडल्ट सेफ्टी के मामले में अल्ट्रोज़ से थोड़े से कम पॉइंट्स दिए हैं लेकिन इन्हें कम भी नहीं कहा जा सकता. नेक्सन को 17 में से 16.06 प्वाइंट्स दिए गए हैं. इसकी ख़ास बात यह है कि इस कार में सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं जो आपके साथ ही साथ आपके पूरे परिवार कोपूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं.

महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)- सुरक्षा की दृष्टि से देश की बेहतरीन कारों में तीसरा स्थान है महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार XUV300 का. इस कार को भी GNCAP ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है. यह महिंद्रा कंपनी की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. एडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में भी इस कार को फाइव स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग दी है. क्रेश टेस्ट में इस कार को 17 में से 16.42 का स्कोर दिया गया है. नेक्सॉन के बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 देश की सबसे सेफ कार है. 

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)- टाटा की बात हो गई, महिंद्रा की बात हो गई अब मारुति की बात कर लेते हैं. देश की 5 सबसे सुरक्षित कारों में चौथे स्थान पर जिस कार का नाम है, वह है मारुति की ब्रेजा. यह कार मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसको   कंपनी की सबसे सुरक्षित कार भी माना गया है. क्रैश टेस्ट में ब्रेजा को 4 स्टार रेटिंग दी गई है. अडल्ट सेफ्टी के मामले में इसे 17 में 12.51 पॉइंट्स दिए गए हैं और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 2-स्टार रेटिंग दी गई है जो कि काफी सुरक्षित मानी जाती है.

महिंद्रा माराज़ो (Mahindra Marazzo)- पांचवें स्थान पर फिर से महिंद्रा कंपनी की ही कार ने जगह बनाई है. मल्टी परपज व्हीकल सेगमेंट की इस कार को देश की 5 सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना गया है. GNCAP की तरफ से इस कार को 4-स्टार रेटिंग दी गई है. एडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में भी इस कार को 4 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 2 स्टार रेटिंग दी गई है. इस कार को काफी सुरक्षित मल्टी परपज व्हीकल माना गया है. तो अब इस जानकारी  आपको नई कार लेने में और सेलेक्ट करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

भावना AI में प्रौद्योगिकी: भावनाओं को समझना और प्रतिक्रिया देना

अंतरिक्ष पर्यटन में प्रौद्योगिकी: कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा

व्यक्तिगत कैंसर थेरेपी में प्रौद्योगिकी: सटीक ऑन्कोलॉजी

क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रौद्योगिकी: क्वांटम सर्वोच्चता की ओर

ड्रग डिस्कवरी में एआई की भूमिका: फार्मास्यूटिकल्स में प्रौद्योगिकी समाधान