Olympics.com 
Sports

Tokyo Olympics 2021: स्टेडियम में बैठ सकेंगे मात्र 10,000 दर्शक

Olympics 2021 के आयोजकों ने नया बयां जारी किया है, इसके मुताबिक 'टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2021 में दर्शकों के स्टेडियम में बैठने की लिमिट वेन्यू की कुल क्षमता की 50 फीसदी रहेगी। स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा 10,000 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी।

Ashish Urmaliya

Tokyo Olympics 2021:

2021 के ओलंपिक गेम्स शुरू होने में अब लगभग एक महीने का ही वक्त रह गया है। अगले महीने यानि जुलाई की 23 तारीख से ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो जाएगी। दुनिया के सबसे बड़े खेल पर्व का आगाज़ से पहले इसके आयोजकों ने खेलों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर बड़ा एलान किया है। शायद कोरोना महामारी प्रकोप के चलते टोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने सभी वेन्यू पर दर्शकों की सीमा तय करते हुए स्टेडियम की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही एंट्री देने की स्वीकृति प्रदान की है।

केवल 10 हजार दर्शक ही स्टेडियम में बैठ पाएंगे:

अपने बयान के ज़रिए आयोजकों ने साफ़ कर दिया है कि स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा 10,000 दर्शकों को ही एंट्री दी जाएगी। आपको बता दें, ओलंपिक गेम्स में दर्शकों की लिमिट वेन्यू की क्षमता 20,000 होती है लेकिन अब इस वेन्यू क्षमता को 50 फीसदी यानि 10,000 कर दिया गया है। इस फैसले के पीछे का मुख्य कारण शायद कोरोना महामारी ही है क्योंकि ओलिंपिक खेलों का आयोजन एक बहुत बड़ा आयोजन होता है। वहां दुनिया के कौने-कौने से खिलाड़ी, उनके कोच, टीमें व दर्शक पहुंचते हैं।

2020 में होने थे ओलिंपिक गेम्स. . .कोरोना ने नहीं होने दिए

शायद आपको जानकारी हो कि जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक गेम्स का आयोजन 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस आयोजन को रद्द कर दिया गया था। हालांकि इस साल भी लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते ओलंपिक खेलों के आयोजन पर बहुत सवाल उठाए गए थे। इसके बावजूद 23 जुलाई से इन खेलों को शुरू कराने का फैसला ले लिया गया।

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र

भारत पर्यावास केंद्र में ‘हिंदी पक्षोत्सव’ समारोह का आयोजन

भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले देश व प्रदेश की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान