Olympics.com
Olympics.com 
Sports

Tokyo Olympics 2021: स्टेडियम में बैठ सकेंगे मात्र 10,000 दर्शक

Ashish Urmaliya

Tokyo Olympics 2021:

2021 के ओलंपिक गेम्स शुरू होने में अब लगभग एक महीने का ही वक्त रह गया है। अगले महीने यानि जुलाई की 23 तारीख से ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो जाएगी। दुनिया के सबसे बड़े खेल पर्व का आगाज़ से पहले इसके आयोजकों ने खेलों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर बड़ा एलान किया है। शायद कोरोना महामारी प्रकोप के चलते टोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने सभी वेन्यू पर दर्शकों की सीमा तय करते हुए स्टेडियम की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही एंट्री देने की स्वीकृति प्रदान की है।

केवल 10 हजार दर्शक ही स्टेडियम में बैठ पाएंगे:

अपने बयान के ज़रिए आयोजकों ने साफ़ कर दिया है कि स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा 10,000 दर्शकों को ही एंट्री दी जाएगी। आपको बता दें, ओलंपिक गेम्स में दर्शकों की लिमिट वेन्यू की क्षमता 20,000 होती है लेकिन अब इस वेन्यू क्षमता को 50 फीसदी यानि 10,000 कर दिया गया है। इस फैसले के पीछे का मुख्य कारण शायद कोरोना महामारी ही है क्योंकि ओलिंपिक खेलों का आयोजन एक बहुत बड़ा आयोजन होता है। वहां दुनिया के कौने-कौने से खिलाड़ी, उनके कोच, टीमें व दर्शक पहुंचते हैं।

2020 में होने थे ओलिंपिक गेम्स. . .कोरोना ने नहीं होने दिए

शायद आपको जानकारी हो कि जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक गेम्स का आयोजन 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस आयोजन को रद्द कर दिया गया था। हालांकि इस साल भी लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते ओलंपिक खेलों के आयोजन पर बहुत सवाल उठाए गए थे। इसके बावजूद 23 जुलाई से इन खेलों को शुरू कराने का फैसला ले लिया गया।

भावना AI में प्रौद्योगिकी: भावनाओं को समझना और प्रतिक्रिया देना

अंतरिक्ष पर्यटन में प्रौद्योगिकी: कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा

व्यक्तिगत कैंसर थेरेपी में प्रौद्योगिकी: सटीक ऑन्कोलॉजी

क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रौद्योगिकी: क्वांटम सर्वोच्चता की ओर

ड्रग डिस्कवरी में एआई की भूमिका: फार्मास्यूटिकल्स में प्रौद्योगिकी समाधान