वॉलीवाल टूर्नामेंट 
Sports

जीवन में अनुशासन सिखाते हैं, खेल- घनश्याम सिंह

जय नरसिंह वॉलीबाल क्लब द्वारा आयोजित डायरेक्ट वॉलीवाल टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ अवसर पर कही

Vaibhav Khare

दतिया /खेलों का जीवन में बड़ा महत्व है। खेलों में भाग लेने से जहां तन स्वस्थ्य मन प्रसन्न रहता है वही खेल के मैदान से खिलाड़ी जीवन में अनुशासन का पाठ भी सीखते हैं। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरगुवां में जय नरसिंह वॉलीबाल क्लब द्वारा आयोजित डायरेक्ट वॉलीवाल टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बॉलीवाल कोर्ट पर कुछ शॉर्ट्स खेल कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में उपेंद्र सिंह कमरिया व रामू सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से अरुण सिंह ठाकुर, मान सिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर, अरविंद ठाकुर, दिलीप ठाकुर, रम्मू ठाकुर, मनीष ठाकुर, राहुल ठाकुर, ऋषभ श्रीवास्तव ने विधायक श्री सिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। साथ में केपी यादव, ऋषभ गुर्जर मौजूद रहे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा