BJP विधायक रवि शर्मा  ने झाँसी विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बन तोड़ा मिथक
BJP विधायक रवि शर्मा ने झाँसी विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बन तोड़ा मिथक 
Politics

BJP विधायक रवि शर्मा ने झाँसी विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बन तोड़ा मिथक

Jhansi Bureau

आसरा सोसायटी ने विधायक रवि शर्मा के पुनः तीसरी बार सदर सीट से विधानसभा चुनाव जीतने की खुशी में उनके निजनिवास पर जाकर ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य कर ख़ुशी का इजहार किया. इसके उपरांत विधायक रवि शर्मा व उनकी पत्नी सुनीता शर्मा को फूल माला,पगड़ी पहनाकर सम्मान किया व मिठाई बांटी . सोसाइटी की अध्यक्ष पूजा शर्मा व सचिव बंटी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से सदर विधानसभा में भाजपा विधायक रवि शर्मा लगातार तीसरी बार इतिहास रचते हुए विपक्षी दलों का सुपड़ा साफ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जनता ने हर बार यहां विधायक बदला है, लेकिन रवि शर्मा ने भाजपा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर इस मिथक को तोड़ दिया है। इस अवसर पर अध्यक्ष पूजा शर्मा ,सचिव सुनीता ,चौहान उपाध्यक्ष लीना रामानी,दीपा यादव, रानी साहू, तरुण जुनेजा, विकास पांडे, बंटी शर्मा ,अमित वर्मा, राजेश राय ,अनूप राय, अनिल विश्वकर्मा, अमित कनोजिया,विक्की वाल्मीकि, ममता कुशवाहा, कीर्ति शाक्य,बाला आँटी, डॉ रचना कुशवाह,निशा, प्रीति मिश्रा, पूनम, रोहित कुशवाहा, अंकु सक्सेना, रोहित, आरती आर्य, वंदना दीपक जैन दि लोग मौजूद रहे.

भावना AI में प्रौद्योगिकी: भावनाओं को समझना और प्रतिक्रिया देना

अंतरिक्ष पर्यटन में प्रौद्योगिकी: कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा

व्यक्तिगत कैंसर थेरेपी में प्रौद्योगिकी: सटीक ऑन्कोलॉजी

क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रौद्योगिकी: क्वांटम सर्वोच्चता की ओर

ड्रग डिस्कवरी में एआई की भूमिका: फार्मास्यूटिकल्स में प्रौद्योगिकी समाधान