इटावा से झांसी जा रही 11802 लिंक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बचीमामला सोनागिर और दतिया के बीच का है जहां झांसी मंडल के किलोमीटर क्रमांक 1161/ 3 के पास अपलाइन फैक्चर होने से टूट गई जिसमें लगभग 2 इंच का गैप आ जाने से पटरी अव्यवस्थित हो गई समय रहते ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया हालांकि जॉइंट पर जॉइंट पट्टी बांधकर ट्रेनों को रवाना किया गया।