युवक/महिला मंगल दल भरथरा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की ली शपथ 
News

युवक/महिला मंगल दल भरथरा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की ली शपथ

Nageshwar Singh

युवक/महिला मंगल दल भरथरा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की ली शपथ

बड़ागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत भरथरा (खटौरा) के युवक /महिला मंगल दल ने 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय खटौरा गांव में स्वामी विवेकानंद जी की फोटो पर पुष्प अर्पित किए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बड़ागांव विवेक सिंह रहे युवा कल्याण अधिकारी ने युवक मंगल दल कार्यकर्ताओं की बहुत प्रशंसा की स्वामी विवेकानंद जी के बारे में संबोधित किया उन्होंने कहा की स्वामी विवेकानंद जी के किसी काम को ठान लो और जब तक वह काम पूरा ना हो जाए तब तक मत रुको वहीं युवक मंगल दल के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए सभी लोगों से निवेदन किया कि आज से यह शपथ लेकर जाएं कि हम नशे हमेशा दूर रहेंगे और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करें वही कोषाध्यक्ष विजेश्वर सिंह ने प्रतिज्ञा ली हम आजीवन नशे से दूर रहेंगे

इसके पश्चात क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विवेक सिंह ने विघालय का निरीक्षण किया प्राथमिक विद्यालय को देखकर नाराज हुए बोले इसमें साफ सफाई तो बिल्कुल ही नहीं है और उन्होंने भरोसा दिलाया आप लोगों को हमारे द्वारा पूरी मदद की जाएगी

कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि विवेक सिंह, अध्यक्ष नागेश्वर सिंह , कोषाध्यक्ष, विजेश्वर सिंह , व महिला मंगल दल अध्यक्ष नेहा सिंह कोषाध्यक्ष श्वेता सिंह , व अन्य सदस्य एवं ग्राम पंचायत समाज सेवक जो ग्राम पंचायत के बारे में हमेशा भला सोचने वाले ऐसे चंदेश्वर सिंह उच्च न्यायालय अधिवक्ता मौजूद रहे ।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा