युवक/महिला मंगल दल ने रैली निकाल कर किया यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक 
News

युवक/महिला मंगल दल ने रैली निकाल कर किया यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक

Jhansi Bureau
युवक/महिला मंगल दल ने रैली निकाल कर किया यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक

युवक/महिला मंगल दल ने रैली निकाल कर किया यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक

दुर्घटना से बचने के लिये यातायात सुरक्षा नियमो का करे पालन
युवक/ महिला मंगल दल द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के जागरूक अभियान से कम होगी दुर्घटना- ग्रामीण

वाराणसी से नागेश्वर सिंह की खास रिपोर्ट

वाराणसी ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक/ महिला मंगल दल ग्राम पंचायत भरथरा ( खटौरा) में स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र और छात्राओं के साथ उच्च न्यायालय अधिवक्ता चन्द्रेश्वर नारायण सिंह ने यातायात सुरक्षा माह के तहत एक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया इस दौरान छात्र-छात्राएं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से यातायात सुरक्षा पर नारे लगा रहे थे "स्पीड पर लगाम, दुर्घटना पर विराम" "आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट सदा रखें साथ" "सुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटनाओं को न्योता" "दुर्घटना से रखनी दूरी है, तो हेलमेट जरूरी है" "वाहन नियंत्रित गति में चलाए, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं" के आदि नारों के साथ स्कूल के प्रांगण से यह रैली निकाली गई वहीं आने जाने वाले दो चक्के के वाहन, चार चक्के के वाहन व बड़ी गाड़ियों को रोककर समझाने का काम कर रहे थे तथा यातायात सुरक्षा माह का पंपलेट देकर उसे पढ़ने व समझने के साथ-साथ अपने जीवन की सुरक्षा के लिए पालन करने की नसीहत दे रहे थे इस मौके पर रैली को युवक मंगल दल अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात खुद रैली की निगरानी करते हुए पैदल मार्च किया व छात्र और छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में समझाते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा नवंबर का महीना सुरक्षित यातायात हेतु जागरूक करने का माह बनाया गया है आप सभी लोग इस भागदौड़ की जिंदगी में अपने आप को अपने घर के बड़े लोगों को तथा सबसे महत्वपूर्ण अपने पिता व भाई को यह बताने का काम करेंगे कि आप जब सुरक्षित वाहन चलाएंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे तभी हम सभी घर के सदस्य भी सुरक्षित रहेंगे आप वाहन चलाने के पूर्व अपने साथ वाहन का कागजात, अपना ड्राइवरी लाइसेंस व अति महत्वपूर्ण सुरक्षा हेतु हेलमेट व पैरों में जूता अवश्य पहन कर के ही चलाएं इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष नेहा सिंह व अन्य सदस्य मंजू सिंह, श्वेता सिंह, विजेश्वर सिंह, आदर्श सिंह , दीक्षा सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजमणि गोंड़, व शिक्षक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, कृष्ण मुरारी, अवधेश कुमार यादव, विकास कनौजिया, मेराज अंसारी, पूजा जयसवाल, महेंद्र कुमार, संतोष कनौजिया, नवनीत मिश्रा, चंदन वर्मा, आदि लोग मौजूद थे।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा