अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव 
News

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव

लांच थाना क्षेत्र के अंडोरा गांव के सिंध नदी के घाट की घटना, जांच में जुटी पुलिस

Vaibhav Khare

दतिया। लांच थाना क्षेत्र के अंतर्गत अडोरा गांव के पास सिंध नदी के घाट पर महिला का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जिस कारण यह अंदेशा बना हुआ है कि शव किसी स्थानीय युवती का है या सिंध के पानी के बहाव में कहीं और से आया है।अंडोरा गांव में स्थित बालाजी मंदिर के पास सिंध नदी घाट पर शुक्रवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला। पानी में शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना लांच थाना को दी, सिंध नदी के पानी में एक महिला की लाश पड़ी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पानी में एक महिला कीसड़ी-गली लाश मिली। लाश को स्थानीय लोगों की मदद से नदी के पानी से निकलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखी गई। लाश किसी अज्ञात महिला की पाई गई हैं, जो काफी दिनों से पानी में है। आसपास पूछताछ में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।

सेवड़ा SDOP उपेंद्र दीक्षित ने बताया कि अंडोरा में गांव सिंध नदी के घाट पर एक अज्ञात महिला का शव मिला है। मृतिका का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। महिला की उम्र तकरीबन 30-35 वर्ष के आसपास होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। लाश लगभग 8-10 दिन पुरानी लग रही थी। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी हैं। आगामी जांच जारी हैं।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा