पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य  
News

साइबर सेल की सतर्कता से बुजुर्ग के खाते से कटे 15,000 रुपये तत्काल वापिस दिलाये

द्वारिका प्रसाद दुबे, निवासी दतिया द्वारा खाते से 15,000 रुपये कटने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय दतिया में प्राप्त हुई

Vaibhav Khare

दतिया /पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतो पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। निर्देशों के पालन में आवेदक द्वारिका प्रसाद दुबे, निवासी दतिया द्वारा खाते से 15,000 रुपये कटने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय दतिया में प्राप्त हुई।आवेदक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रामबाबू शर्मा को तत्काल तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। आवेदक की शिकायत पर साइबर सेल प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से कटे 15,000 रुपये वापिस दिलाये गए। आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय दतिया में आकर साइबर सेल प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रामबाबू शर्मा, सउनि संजीव गौड़, आरक्षक वीरेंद्र, अनिल, शुभम,कृष्णकुमार साइबर सेल डीपीओ दतिया की सराहनीय भूमिका रही।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा