नैशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वहान को हरी झण्डी दिखाकर वाहन रवाना  
News

नैशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वहान को हरी झण्डी दिखाकर वाहन रवाना

Vaibhav Khare

नैशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वहान को हरी झण्डी दिखाकर वाहन रवाना

दतिया| म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री आर.पी.शर्मा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा दिनांक:11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने बाली नैशनल लोक अदालत हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उक्त वाहन द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर नैशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।जाकर नैशनल लोक अदालत के होने बाले लाभों के विषय के बारे में बताया जाएगा।

श्री आर.पी.शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय दतिया द्वारा कहा गया कि लोक अदालत में न किसी की जीत होती है,ओर न किसी की हार होती है।सभी पक्षकारगण नैशनल लोक अदालत के दिन न्यायालय में आकर अपने आपसी विवादों को सुलझाकर लोक अदालत का लाभ उठाएं।इस अवसर पर श्री मधुसूदन मिश्र विशेष न्यायाधीश,श्री एच.के.कौशिक प्रधान न्यायाधीश कुटम्ब न्यायालय, श्री अजयकांत पांडे अपर जिला न्यायाधीश,श्री गंगाचरण शर्मा अपर जिला न्यायाधीश, श्री रितुराज सिंह चौहान अपर जिला न्यायाधीश,श्रीमती रमा जयंत मित्तल अपर जिला न्यायाधीश,श्री रोहित सिंह अपर जिला न्यायाधीश,श्री हेमंत सिंह मुख्य न्यायिक मजेस्ट्रेट दतिया सहित समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड