पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया  
News

पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया

पृथ्वी पर जीवन पर्यावरण से ही सम्भव है:-श्री मनीष पांडे

Vaibhav Khare

दतिया| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री मधुसूदन मिश्र जी के निर्देशानुसार एवं जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक:10 जून 2022 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में 05 जून से 12 जून तक पर्यावरण को संरक्षित एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पर्यावरण सप्ताह बनाये जाने का निर्णय लिया गया,इसी तारतम्य में पर्यावरण सप्ताह अंतर्गत प्रक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय विकासखण्ड स्रोत समन्वयक दतिया में किया गया।

श्री मनीष पांडे न्यायाधीश दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया पर्यावरण से ही हम है, हर किसी के जीवन के लिए पर्यावरण का बहुत महत्व है, क्योंकि पृथ्वी पर जीवन, पर्यावरण से ही संभव है। समस्त मनुष्य, जीव-जंतु, प्राकृतिक वनस्पतियां, पेड़-पौड़े, मौसम, जलवायु सब पर्यावरण के अंतर्गत ही निहित हैं। पर्यावरण न सिर्फ जलवायु में संतुलन बनाए रखने का काम करता है और जीवन के लिए आवश्यक सभी वस्तुएं उपलब्ध करवाता है।

उक्त कार्यक्रम में,श्री राजेश कुमार शुक्ला,श्री प्रमोद कुमार जाटव,श्री राजकुमार मिश्रा,श्री सतेन्द्र तोमर,श्री सतोष अहिरवार,श्री दीपक दांगी लेखापाल,श्री मति सीमा माहेश्वरी लेखापाल,श्री धीरेन्द्र परमार,श्री मति विभा साहू,श्री भगवत कुशवाह,श्री बलवीर ढीमर,सत्येन्द्र दिसोरिया,आकाश अहिरवार,अजीत अहिरवार,लक्ष्मण प्रसाद सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्टाफ उपस्थित रहा।

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।