ट्रेफिक पुलिस ने मनाया जागरूक दिवस 
News

ट्रेफिक पुलिस ने मनाया जागरूक दिवस

ट्रेफिक पुलिस ने वाहन चालकों को पुष्प गुच्छ देकर कर किया जागरूक

Vaibhav Khare

दतिया। पुलिस मुख्यालय मंशा अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के निर्देशन में ट्रेफिक पुलिस ने मनाया जागरूक दिवस, ट्रेफिक पुलिस ने वाहन चालकों को पुष्प गुच्छ देकर कर एवं नुक्कड़ नाटक और एस्पाएरेंट इंटरनेशनल स्कूल रामनगर कालोनी स्कूली छात्र छात्राओं यातायात का पाठ पढ़ाया और किला चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने किया जागरूक,वही गुरुवार को ट्रेफिक प्रभारी हौतम सिंह बघेल ने मनाया यातायात जागरूक दिवस, बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों को पुष्प गुच्छ देकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए के लिए जागरूक किया साथ ही यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

वाहन चालकों को पुष्प गुच्छ देकर कर के समझाया गया कि आपका जीवन अनमोल है। पीछे घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। इसलिए नियमों का पालन करें। ट्रैफिक प्रभारी के मुताबिक एक महीने के लिए यह अभियान चल रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने का है। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे तभी कम होंगे जब हम ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। दूसरों को भी इस बारे में प्रोत्साहित करेंगे। सड़क हादसे को रोक कर अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं।

यातायात जागरूक दिवस पर भारत स्काउट गाइड द्वारा अमित, मयंक, राहुल,अनीरा, सुमित, अवधेश, कृष्णा, भारती ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों पालन करने जागरूक किया। यातायात जागरूकता सप्ताह के बाद भी ट्रेफिक पुलिस ने यातायात जागरूक दिवस पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान ट्रेफिक प्रभारी हौतम सिंह बघेल, सूबेदार नईम खान, समाजसेवी डॉ राजू त्यागी सहित ट्रेफिक पुलिस बल मौजूद रहा।

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी