ट्रैक्टर सवार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल पर बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल 
News

ट्रैक्टर सवार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल पर बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल

Jhansi Bureau

ट्रैक्टर सवार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल पर बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल

रिपोर्टर मनोज कुमार निराला

दरअसल मामला झांसी जनपद के कोतवाली मोठ आकर कुछ लोगों ने शिकायत पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया। 9 दिसंबर को रितिक मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर अटरिया से ग्राम अमरा जा रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने लापरवाही दिखाते हुए रितिक ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे झांसी ले गए, झांसी में रितिक का इलाज चल रहा है। वही रितिक के पिता द्वारा आज कोतवाली तहसील मोठ में लिखित शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से मेरे पुत्र का पैर मौके पर ही कट गया है। और उसका इलाज चल रहा है। मैं निवेदन करता हूं कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा