News

भूमि पर अवैध कब्जा कर दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी

पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से की सख्त कार्यवाही की मांग

Pankaj Rawat

भूमि पर अवैध कब्जा कर दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी

पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से की सख्त कार्यवाही की मांग

झांसी थाना बड़ागांव क्षेत्र अन्तर्गत मौजा डिमरौनी में दबंगों द्वारा भूमि/प्लाटों पर अवैध कब्जा का विरोध करने पर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ितों ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दबंगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जमीन कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।

शिकायती पत्र में गल्ला मंडी रोड तालपुरा निवासी हरीराम साहू व पवन ठागले (खटीक)पुत्र नरेश कुमार ठागले ने बताया कि उनके व परिजनों के नाम ब्लाक बड़ागांव मौजा डिमरौनी में कई आवासीय प्लाट हैं। जिन पर गांव के ही वीरसिंह यादव, अरविन्द यादव उनके पुत्रों व नाम पता अज्ञात करीब 20 बदमाश क़िस्म के व्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है ।जानकारी मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तथा भूमि को समतल करने का विरोध किया तो उक्त सभी ने एकराय होकर गाली-गलौच, जाति सूचक शब्दों से सम्बोधित करते हुये मारपीट पर अमादा हो गये इतना ही नहीं वीरसिंह यादव जो कि पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त है ने धमकी देते हुये कहा कि चुपचाप यहां से भाग वर्ना अंजाम बहुत बुरा होगा यहां से कोई जिन्दा वापस नहीं जायेगा। हमारी सरकार आने पर यह जमीन हमारी होगी। उनके खतरनाक इरादे देख वह लोग वहां से चले आये वर्ना वहां गम्भीर वारदात हो सकती थी। पीड़ितों ने वीरसिंह यादव, अरविन्द यादव पुत्रगण नामालूम उनके पुत्रों व अज्ञात करीब 20 व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर अवैध कब्जे से भूमि मुक्त कराये जाने की मांग की है।

MovieRulez2 वेबसाइट पर फिर मचा बवाल: 2025 की नई तेलुगू फिल्मों की लीक से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

IBPS PO 2025: सरकारी नौकरी का सपना या स्ट्रेसफुल रेस? एक महीने में सफलता की हकीकत जानिए

iPhone 17 Pro की पहली झलक से मचा धमाल: भारत में कब आएगा, कितने का होगा, क्या है खास?

45 दिन में 16 किलो घटाकर जेठालाल ने सबको चौंकाया: क्या है इस परिवर्तन के पीछे की असली कहानी?

क्या 'जेठालाल' के बिना अधूरी हो जाएगी हंसी? तारक मेहता के उल्टा चश्मा को लेकर फैंस में बढ़ी बेचैनी