सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर दी गई समझाइस सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर दी गई समझाइस
News

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर दी गई समझाइस

Vaibhav Khare

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर दी गई समझाइस

थाना प्रभारी धवन सिंह चौहान ने पंचायत चुनाव को लेकर निगरानी बदमाशों को समझाइस दी। ताकि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। और चुनाव शांति प्रक्रिया से संपन्न हो सके। साथ ही थाना प्रभारी श्री चौहान ने बदमाशों के गुजर बसर की जानकारी ली और कड़े शब्दों में समझाईस देकर छोड़ दिया।

इन निगरानी बदमाशों को दी गई समझाईस:-👇

पंकज भार्गव निवासी उनाव रोड, इंदर सिंह यादव महाराजपुरा, अनिल यादव निवासी बिडनिया, विनोद उर्फ पेप्सी यादव निवासी परदेसीपुरा, चिम्मू उर्फ तिलक सिंह यादव निवासी रिछरा फाटक, रूपा जाटव निवासी सिरोल, साहब सिंह यादव निवासी सिरोल, शब्बीर खान निवासी राधापुर, राजाराम यादव निवासी महाराजपुरा, ज्ञान उर्फ पंगे यादव निवासी रिछरा फाटक, राम मिलन यादव निवासी रिछरा फाटक, काले खान निवासी निचरोली व हरि उर्फ हरिओम ढीमर निवासी अगोरा को समझाइश दी गई।

बहू के अत्याचार से ससुराल वालों की मुक्ति; डिटेक्टिव प्रिया काकडे की सटीक जांच से सच्चाई उजागर

गिरनार यात्रा -ध्यान साधना विज्ञान और सेवा का संगम - ध्यानगुरु रघुनाथ येमुल गुरुजी

एडुकार्ट ने आयोजित किया “स्टूडेंट्स कॉन्क्लेव 2025”: भारत के भावी उपलब्धिकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन व विकास का दिन

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?