जनसम्पर्क अधिकारी श्री दांगी को जनसम्पर्क परिवार ने दी श्रृद्धांजलि 
News

जनसम्पर्क अधिकारी श्री दांगी को जनसम्पर्क परिवार ने दी श्रृद्धांजलि

Vaibhav Khare

जनसम्पर्क अधिकारी श्री दांगी को जनसम्पर्क परिवार ने दी श्रृद्धांजलि

दतिया, 13 दिसम्बर 2021/ दतिया जिले में पूर्व में पदस्थ रहे जनसम्पर्क अधिकारी श्री केपीएस दांगी का व्यवरा राजगढ़ के पास आज सुबह सड़क दुर्घटना में निधन होने पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय दतिया के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शोक व्यक्त कर ईश्वर से मृतक आत्मा को शांति प्रदाय कर परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। श्री केपीएस दांगी का शाम को दतिया में ग्वालियर रोड़ स्थित सखी बाबा मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र श्री दीपक दांगी ने दी। जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियांे एवं कर्मचारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। जनसम्पर्क आयुक्त श्री सुदामा खाड़े ने भी स्वर्गीय श्री केपीएस दांगी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

जिला जनसम्पर्क कार्यालय दतिया के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यालय में दो मिनिट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री दांगी को श्रृद्रांजलि अर्पित की। इस दौरान अपर संचालक ग्वालियर श्री जीएस मौर्य, उपसंचालक श्री अनूप सिंह भारतीय, लिपिक श्री बीएल मित्तल, श्री घनश्याम सहरिया, श्री अंकुर खरे, श्री धर्मेन्द्र दांगी, श्री अवधेश अहिरवार, श्री अम्बकेश शर्मा, श्री रामकुमार अहिरवार, वाहन चालक श्री गौतम अहिरवार उपस्थित थे।स्व. श्री केपीएस दांगी वर्तमान में जिला जनसम्पर्क कार्यालय गुना में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। इसके पूर्व में शिवपुरी जिले के (पोहरी) में, जिला पंचायत दतिया, मुरैना, राजगढ़ में पदस्थ होकर जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवायें दे चुके है।

किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सशक्त पहल

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”