न्यायाधीश द्वारा सुनी ग्रामीणों की समस्या 
News

न्यायाधीश द्वारा सुनी ग्रामीणों की समस्या

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Vaibhav Khare

दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 25 अप्रैल 2022 को ग्राम जॉनिया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

श्री मुकेश रावत जिला न्यायाधीश दतिया द्वारा अपने उद्बोधन में जानकारी देते हुए बताया कि न्याय पाना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है,ज्यादातर जनसंख्या ग्रामीण स्तर पर निवास करती है,जो अशिक्षित होते है,शिक्षा के अभाव के कारण व्यक्ति न्याय पाने से वंचित रह जाते हैं, इसी के तहत तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है,का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति को न्याय प्राप्त हो सके।

श्री बी.एम.सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है इसका उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून का ज्ञान होना आवश्यक है,साथ ही ग्रामीण जनों से अपील करते हुए बताया कि आगामी 14 मई 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत किए जाएंगे,जिस किसी का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है,वह राजीनामा के आधार पर अपने प्रकार को निराकृत करा सकते हैं।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्री मुकेश शर्मा (सरपंच),श्री बृजमोहन पटसरिया (सचिव),श्री सुनील त्यागी,श्री सत्येन्द्र दिसोरिया सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी