पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी, परिक्षेत्र झाॅसी जोगेन्द्र कुमार  
News

पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी, परिक्षेत्र झाॅसी जोगेन्द्र कुमार द्वारा सदर सर्किल का किया गया अर्दलीरूम

Jhansi Bureau

अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने, विवेचनाओं का त्वरित एंव गुणवत्तायुक्त निस्तारण किये जाने एंव आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दिये निर्देश

रिपोर्टर पंकज रावत

आज दिनांक-14.12.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी, परिक्षेत्र झाॅसी जोगेन्द्र कुमार द्वारा सदर सर्किल का अर्दलीरूम किया गया, अर्दलीरूम में सदर सर्किल के प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर एवं रक्शा, थानाध्यक्ष बबीना एवं बडागांव को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने, विवेचनाओं का त्वरित एंव गुणवत्तायुक्त निस्तारण किये जाने एंव आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की तैयारी करने के निर्देश दिये गये।

डी0आई0जी0 झाॅसी द्वारा अत्यधिक संख्या में विवेचनायें लम्बित रखने पर अधीनस्थ थाना प्रभारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु कडे निर्देश देते हुये अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर निम्न बिन्दुओ पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गयाः-

1- लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर लें व अधीनस्थों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समयबद्ध निस्तारण करायें एवं विवेचना में शिथिलता बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

2- वांछित अपराधियों को टीमें गठित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाये।

3- नकबजनी, लूट आदि के अपराधों में संगठित रूप से संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की जाये।

4- टाॅप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैगेस्टर, गुण्डा, सम्पत्ति जब्तीकरण व एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

5- क्रियाशील अपराधियों की समीक्षा कर लेें तथा जो अपराधी सम्पत्ति सम्बन्धी मामलों में नामजद/प्रकाश में आये है उन्हें एक्टिव लिस्ट में लाकर उनके विरूद्ध गैगेस्टर/गुण्डा आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

6- हिस्ट्रीशीटरों एवं विगत 02 वर्षो में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो में जमानत पर छूटे समस्त अपराधियों का थाना प्रभारी डोर-टू-डोर जाकर भौतिक सत्यापन करे तथा उनका अध्यावधिक रिकार्ड रखा जाये।

7- पुरूस्कार घोषित अपराधियों की टीम बनाकर दबिशें देकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाये तथा मफरूर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

8- जमानत पर छूटे अपराधियों का सत्यापन कराया जाये यदि कोई अपराधी जमानत पर बाहर आकर अपराध में संलिप्त है तो जमानत निरस्त कराते हुए उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये एवं आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सघन चेंकिग करायी जाये एवं चुनाव सम्बन्धित रिकार्ड अध्यावधिक करते हुए वांछित सूचनायें समयबद्ध ढंग से प्रेषित की जाये।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा