तीन दिवसीय दतिया महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जाएजा 
News

तीन दिवसीय दतिया महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जाएजा

Jhansi Bureau

तीन दिवसीय दतिया महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जाएजा

वैभव खरे की खास रिपोर्ट

दतिया। तीन दिवसीय दतिया महोत्सव का आयोजन 5 से 7 नवम्बर तक स्टेड़ियम में आयोजित किया जायेगा। दतिया महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों के साथ भ्रमण कर की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला, कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा, समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी सहित, लोक निर्माण, पुलिस, नगर पालिका आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय दतिया महोत्सव में 5 नवम्बर को कवि कुमार विश्वास, 6 नवम्बर को जुबिन नाटियाल और 7 नवम्र को सुश्री मैथली ठाकुर द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी।

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र

भारत पर्यावास केंद्र में ‘हिंदी पक्षोत्सव’ समारोह का आयोजन

भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले देश व प्रदेश की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

Doon Defence Dreamers ने रचा इतिहास: NDA–II 2025 में 710+ चयन — भरोसे की सबसे मजबूत वजह