सूबेदार नईम खान को पीतांबरा मंदिर के बाहर मिला लावारिस बैग 
News

सूबेदार नईम खान को पीतांबरा मंदिर के बाहर मिला लावारिस बैग

बैंग में मिले जरूरी दस्तावेज, और रुपए, बैग मालिक को ढूंढ कर लौटया बैग, मालिक ने दतिया पुलिस की प्रशंशा

Vaibhav Khare

दतिया। शनिवार को पीतांबरा मंदिर के बहार ड्यूटी पर तैनात सूबेदार नईम खान को पीतांबरा मंदिर के बहार लावारिस बैग मिला जिसमें जरूरी दस्तावेज, और रुपए बैग रुपये थे। सूबेदार नईम खान ने बैग मालिक को ढूंढ कर बैग को वापस लौटाया। बैग के साथ जरूरी दस्तावेज और रूपए वापस मिलने पर बैग मालिक ने पुलिस को धन्यवाद कहा। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ मानवता का भी परिचय देकर लोगों की मुश्किलों में भी उनका साथ दे रही है, जिसका एक उदाहरण फिर सामने आया है।

बताया गया कि शनिवार को पीतांबरा मंदिर पर दूर दराज से लोग दर्शन करने आते हैं की वही शनिवार सुबह पीतांबरा मंदिर के बहार एक बैग लावारिस हालत मे पड़ा हुआ मिला।जब लावारिस मिले बैग को खोलकर चेक करने पर उसके अन्दर पेन कार्ड, पास बुक, एवं नगद रूपए सम्बंधित दस्तावेज थे। कागजातों में दिये गये नाम एवं मोबाइल नम्बरों पर संपर्क किया गया तो वह बैग झांसी निवासी नन्द किशोर का निकला।

पुलिस ने उससे संपर्क कर बेग एवं रुपयों को उनके हवाले कर दिया जब बैग और उसकी जरूरी दस्तावेज और रूपए वापस मिले तो वह पुलिस की प्रशंशा कर सूबेदार नईम खान को आभार प्रकट किया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ निर्देशन में शनिवार को गतिविधियों पर भी बराबर नजर रखते है। सूबेदार नईम खान ने अपना फर्ज निभाते व्यक्ति का बैग था उसे वापस लौटा कर पुलिस ने अपना फर्ज निभाया है।वही बैग मालिक ने मध्य प्रदेश दतिया पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग